duplicate medicines | पैनकिलर के काम आने वाली दवा की जांच कराई तो रीलिफ देने वाले घटक मिले शून्य
जयपुरPublished: May 19, 2023 08:19:44 pm
जयपुर में मिला नकली दवा का कारोबार, तार जुड़े मिले कोटा, चूरू, सीकर, झुंझुनूं तक
सब हेडिंग- औषधि नियंत्रण संगठन की जांच में 20 लाख रुपए की दवाइयां जब्त
– अजमेर की मूल दवा निर्माता कंपनी की शिकायत पर हुई जांच में खुलासा
जयपुर। राजधानी सहित सीकर, झुंझुनूं, कोटा में नकली दवा के कारोबार का खुलासा हुआ है। अजमेर की मूल दवा निर्माता कंपनी की शिकायत पर औषधि नियंत्रण संगठन टीम ने जयपुर के मुरलीपुरा में वीकेआई पर थोक विक्रेता श्रीनाथ एसोसिएट्स पर दबिश दी तो यहां पार्थ फोरमुलेशन प्राइवेट लिमिटेड अजमेर की निर्मित दवा के नाम पर नकली दवाई पार्थ डायक्लोप्लस दवा का स्टॉक मिला। यह दवा पैनकिलर में काम आती है। यहां से करीब 17 लाख रुपए की नकली दवा का स्टॉक जब्त किया गया। इसी कड़ी में इसी विक्रेता की चूरू के तारानगर की बजरंगलाल द्वारकाप्रसाद फर्म से भी 32 हजार रुपए की यह नकली दवा पकड़ी गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि संपूर्ण कार्यवाही में लिए गए पांच जांच नमूनों में दवा के लिए आवश्यक घटक डायक्लोफेनिक और पैरासीटामोल की मात्रा शून्य मिली है।