Entertainment
Duranga Season 2 is best crime thriller web series It will soon stream | Duranga Season 2: क्राइम-थ्रिलर सीरीज दुरंगा 2 की रहस्मयी है कहानी, ट्विस्ट से भरा होगा ये सीजन, जानें रिलीज डेट

मुंबईPublished: Sep 19, 2023 07:17:24 pm
Duranga Season 2: गुलशन देवैया और दृष्टि धामी स्टारर ‘दुरंगा’ का नया सीजन रिलीज के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज की कहानी साइको किलर पर आधारित है।
‘दुरंगा 2’ में कोमा से बाहर आएगा अमित साध का किरदार
Duranga Season 2: क्राइम-थ्रिलर स्ट्रीमिंग सीरीज ‘दुरंगा’, जो दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इसने मंगलवार को नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में एक्टर अमित साध को टोपी और हुडी पहने हुए दिखाया गया है और वह अपना सिर घुमाकर कैमरे की ओर देख रहे हैं। शो के पहले सीजन में अमित ने एक रहस्यमय किरदार निभाया था। लेकिन पहले सीजन के अंत में, उनके किरदार में सुधार देखा गया था।