दिवाली के जश्न में जलता हुआ रॉकेट घर में आकर गिरा, फिर जो हुआ
जोधपुर. जिले के तिंवरी कस्बे में लोग दीपावली का जश्न मना रहे थे पूरे कस्बे में जमकर आतिशबाजी हो रही थी इस दौरान एक रॉकेट कस्बे में रहने वाले जोग जी ब्राह्मण के घर में आकर गिरा. रॉकेट गिरने से घर के चौक में सो रहे लोगों के बिस्तर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि रॉकेट गिरने के बाद चौक में आकर रॉकेट में विस्फोट हुआ जिससे उछली चिंगारियां से पलंग पर लगे रुई के बिस्तर आज की चपेट में आ गए और देखते ही देखते धू धू कर जलने लगे. नींद में सो रहे लोग उठकर संभाल पाते उससे पहले ही आज ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके चलते इस परिवार के लोग आज की चपेट में आ गए.
शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास अचानक आग लगने से पूरा परिवार झुलस गया. जिसमे दो बच्चियां स्वरूपी 8 वर्ष, हिमांशी 12 वर्ष और उनकी दादी प्रेम बाई 60 वर्ष गंभीर घायल हुए है. जिन्हे तिंवरी के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी राकेश शर्मा ने बताया कि जैन मंदिर के पास रहने वाले जोगाराम 70 वर्ष का परिवार रात को अपने घर के चौक में सो रहा था तभी अचानक कोई रॉकेट जलता हुआ आया और चारपाई पर लगे बिस्तर में आग लग गई पूरा परिवार गहरी नींद में था और आग इतनी भयानक थी की परिवार संभालता तब तक तो सभी चारपाई पूरी तरह जल गई.
ये भी पढ़ें: 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम
ये भी पढ़ें: कौन है महेश पांडे, जिसने लॉरेंस बिश्नोई बनकर पप्पू यादव को दी थी धमकी
2 बच्चियां और दादी बुरी तरह झुलसीं, अस्पताल में हो रहा इलाजजलती हुई आग से बच्चों को खींच कर बाहर निकाला गया जिसमे दो बच्चियां और दादी गंभीर घायल हुई जिन्हे पड़ोसियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में इन सब का इलाज जारी है. बताया जा रहा है इस हादसे में 60 वर्षीय प्रेम भाई का चेहरा और हाथ जले हैं. वहीं 12 वर्ष से हिमांशी के शरीर पर कई जगह जलने के कारण घाव हो गए हैं. महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. इनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. जल्द स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद इन्हें छुट्टी दी जाएगी.
Tags: Diwali, Diwali Celebration, Diwali festival, Jodhpur News, Jodhpur Police, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 23:33 IST