Rajasthan

dausa mein upachunaavak dauraan heleekoptar se pahunche nirdaleey pratyaashee ne nahin maange vot heleekoptar se pushp varsha ka darshan kar laute

दौसा:- उपचुनाव में अलग ही रूप दिखाई देने वाली चुनावी रंगत के बीच प्रत्याशी अब अपना दम-कम दिखाने लगे हैं. इसी के बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी भी अनोखे अंदाज में दिखाई दिए. प्रत्याशी हेलीकॉप्टर से खूब घूमे और सभा नहीं कर पाए और बिना सभा करे ही वापस लौट गए. ग्रामीणों ने कहा कि नेताजी तो आए, लेकिन वोट के लिए भी नहीं कह कर गए और वापस परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए.

दौसा से रवाना हुआ हेलीकॉप्टर मलवास गांव में पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी मक्खन लाल मीणा ने किराए पर हेलीकॉप्टर मंगाई और वह सर्किट हाउस से परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में अपने चुनाव चिन्ह बांसुरी हाथ में लेकर सवार हो गए. पहले वह हवा में उड़े और हवा में उड़ने के बाद दौसा सिटी के ऊपर हेलीकॉप्टर से घूमते नजर आए. वहां पुष्प वर्षा करते भी नजर आए. इसके बाद वह धीरे-धीरे मलवास गांव में प्यारी माता के मंदिर पर पहुंचे, जहां उन्होंने काफी समय कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर को उड़ाया, वहीं माता के मंदिर पर भी पुष्प वर्षा की गई.

प्रत्याशी पर पहले तहसीलदार ने तामिल करवाई जानकारी के अनुसार, जब निर्दलीय प्रत्याशी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और किसी मामले में वह अपनी तामिल नहीं करवा रहे थे. उनसे मिलने के लिए अधिकारी और कर्मचारी भी घूम रहे थे, लेकिन वह मिल नहीं रहे थे. जिसके चलते हेलीकॉप्टर से उतरते ही पहले अधिकारियों के मौका मिला

अंग्रेजी में तामिल होने के कारण नेता ने अपने बेटे को नजदीक बुलाया और कहा कि यह क्या है, इसे पढ़ो अंग्रेजी में लिखा हुआ है. बेटा भी इतना अंग्रेजी में पढ़ा-लिखा नहीं था. जितने में बेटा पढ़ता, उतने में अधिकारियों ने उनसे कहा कि यह तामिल है, उस पर साइन करना है. एक बार तो उन्होंने मना किया, लेकिन उसे आगे नहीं जाने दिया, तो निर्दलीय प्रत्याशी ने तत्काल अधिकारियों के कागजों पर साइन कर दिए. फिर उन्हें आगे मंदिर में दर्शन करने के लिए जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सहित देश के 5 स्थानों से पं. धीरेंद्र शास्त्री निकालेंगे पद यात्रा, मंच से किया ऐलान, बताई ये वजह

मंदिर में दर्शन कर वापस लौटे, पर सभा नहीं हुई निर्दलीय प्रत्याशी मक्खन लाल मीणा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. हेलीकॉप्टर में उनके परिवार के सदस्य भी सवार थे. उन्हीं के साथ वह मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे और मंदिर में पहुंचने के बाद प्याली माता की पूजा अर्चना की और वापस लौटते समय मौजूद भीड़ से निर्दलीय प्रत्याशी कहने लगे कि सभा की अनुमति नहीं है, अब तुम मुझे वापस जाना है. फिर दोबारा हेलीकॉप्टर से आऊंगा, तब क्षमता करूंगा. लेकिन मौजूद लोग नहीं मानें और उन्हें मंच पर बुलाया. मंच पर बुलाकर उनको साफा बंधवाकर स्वागत किया और वह वापस ही तत्काल प्रभाव से हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए पहुंच गए.

स्थानीय लोगों से जब लोकल 18 ने बात की, तो उन्होंने बताया कि नेताजी आए हेलीकॉप्टर से थे, परिवार के लोग भी साथ में थे. माता के दर्शन भी किए, लेकिन मौजूद लोगों से वोट भी नहीं मांगे और वापस हेलीकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए. पिछले कई दिनों से बिना हेलीकॉप्टर के माता जी के दर्शन को आ रहे थे. यहां उनके द्वारा ट्रैक्टर भी दिया गया है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने वोट नहीं मांगा है.

Tags: By election, Dausa news, Local18, Public Opinion, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj