फेस्टिवल सीजन में यहां उमड़ती है पर्यटकों की भीड़, एक ही जगह पर मिलता है पूरे जयपुर का जायका

अंकित राजपूत/जयपुर: फेस्टिवल सीजन के दौरान जयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां के ऐतिहासिक किले, महल और समृद्ध संस्कृति के साथ जयपुर का लज़ीज़ खाना भी विशेष आकर्षण का केंद्र है. इसी कड़ी में जयपुर का मसाला चौक, जो एक लोकप्रिय फ़ूड कोर्ट है, पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
मसाला चौक में एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है. रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के पास स्थित मसाला चौक विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है.
मसाला चौक: एक जगह, कई जायकेमसाला चौक जयपुर का सबसे प्रसिद्ध फूड कोर्ट है, जहां शहर की कई प्रसिद्ध और 100 साल पुरानी दुकानों के मशहूर व्यंजन एक ही स्थान पर मिलते हैं. यहां की दुकानों में सम्राट भोजनालय, रामा कृष्णा कलकती चाट, गोपाल सिंह पतासी भंडार, शंकर समोसा, सेठानी का ढाबा, सोमीलाल रावत मिष्ठान भंडार, रमन दोसावाला, महावीर राबड़ी भंडार और गुलाब जी की चाय जैसी नामी जगहों के व्यंजन शामिल हैं. यहां आप जयपुर की मशहूर चाट, जलेबी, समोसा, पानी पुरी, दोसा, पाव भाजी, फालूदा से लेकर राजस्थानी व्यंजन और अन्य भारतीय राज्यों के स्वादिष्ट फूड जैसे साउथ इंडियन, महाराष्ट्रीयन और गुजराती व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
पर्यटकों की पसंदीदा जगहमसाला चौक फेस्टिवल सीजन में जयपुर आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. जयपुर में घूमने आए लोग यहां के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ मसाला चौक के स्वादिष्ट खाने का आनंद लेने जरूर पहुंचते हैं. यहां खाने के साथ-साथ बैठने की बेहतरीन व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी है. इसके अलावा, मौसम के अनुसार यहां अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी मिलते हैं. मसाला चौक में प्रवेश के लिए केवल 10 रुपए की एंट्री फीस है और यह सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. इस प्रकार, मसाला चौक जयपुर का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है, जहां पर्यटक और स्थानीय लोग एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 13:01 IST