Dust storm increased pollution in the state including Jaipur | जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 08:46:18 pm
दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों की सूची में बुधवार को राजस्थान के आठ शहर आ गए हैं। मंगलवार रात आई आंधी और बुधवार को दिनभर चली धूलभरी हवा के चलते हवा में प्रदूषण बढ़ गया है। रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन की बुधवार शाम 5.58 की स्थिति के अनुसार दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में टोंक, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर तथा भिवाड़ी शामिल हैं।
जयपुर सहित प्रदेश में धूलभरी आंधी से बढ़ गया प्रदूषण, दुनिया के सर्वाधिक 100 शहरों में राज्य के आठ शहर खराब-मध्यम पॉल्यूटेड
जयपुर। दुनिया के सर्वाधिक 100 प्रदूषित शहरों (100 most polluted cities in the world) की सूची में बुधवार को राजस्थान के आठ शहर आ गए हैं। मंगलवार रात आई आंधी और बुधवार को दिनभर चली धूलभरी हवा के चलते हवा में प्रदूषण बढ़ गया है। रीयल टाइम एयर पॉल्यूशन की बुधवार शाम 5.58 की स्थिति के अनुसार दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में टोंक, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर तथा भिवाड़ी शामिल हैं।