RBSE 10th 12th exam dates and rajasthan board 10th 12th result
Rajasthan board exam result 2023: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान ने (BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN) 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कर दी हैं. आरबीएसई 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी. आरबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 2023 सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जा रही हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 10वीं के पेपर
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के लिए आरबीएसई परिणाम मई 2023 में जारी करेगा. आरबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड, आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2023 16 मार्च से 11 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी. आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 8:30 बजे से आयोजित की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट मई में घोषित हो सकता है. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 अजमेर में आरबीएसई मुख्यालय से घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
राजस्थान बोर्ड 2023 से जुड़े जरूरी निर्देश
छात्रों आरबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2023 के अनुसार तैयार रहें. आरबीएसई 12वीं परिणाम 2023 में अच्छा स्कोर करने के लिए उन विषयों को प्राथमिकता देने का प्रयास करें जिनके पेपर पहले निर्धारित किए गए हैं. आरबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2023 सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ रखें क्योंकि इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
आरबीएसई कक्षा 10 में पासिंग मार्क्स
छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% स्कोर लाने होंगे.
आरबीएसई 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स
छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. राजस्थान बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम्स का रिजल्ट अलग अलग जारी करता है.
ये भी पढ़ें-
गुजरात बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट: गुजरात बोर्ड के पेपर कल से, जानिए कब आएगा रिजल्ट
Admission 2023-2024: ये हैं भारत के टॉप 10 विश्विद्यालय, जानिए किसमें CUET के जरिए मिलेगा दाखिला
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan Board of Secondary Education, Rajasthan Board Results
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 19:39 IST