Rajasthan

FBI raid: Raids like India, FBI raid on Donald Trump’s Florida home | FBI का छापा : अमरीका में भी भारत की तरह छापेमारी, Donald Trump के फ्लोरिडा वाले घर पर FBI की रेड

न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण ट्रंप ने कहा, “यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण (Weaponization) और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ मैं शामिल न हो सकूं।” हालांकि अभी तक एफबीआई की तरफ से छापेमारी की पुष्टि नहीं की है। बता दें अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) ट्रंप के समर्थकों की भीड़ द्वारा यूएस कैपिटल (US Capitol) पर 6 जनवरी के हमले की जांच कर रहा है। एक ऐसी घटना जो प्रतिनिधि सभा समिति (House of Representatives ) की जांच का विषय भी है।

कई तरह की जांच के केंद्र में हैं ट्रंप
ट्रंप अपनी 2020 की चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का और विषय है। जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में ट्रंप के बिजनेस की जांच की जारी है।

fbi_raid_on_mar-a-lago_trump_august_2022_1096_2048_90.jpegइसलिए ट्रंप को है 2024 में जीत की उम्मीद बता दें ट्रंप ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election of 2024) के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है, हालांकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में मजबूत संकेत दिए हैं। वर्तमान में राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) की अप्रुवल रेटिंग 40 प्रतिशत से कम है और डेमोक्रेट्स (Democrats) ने नवंबर मध्यावधि चुनावों (Midterm Elections) में कांग्रेस (Congress) का नियंत्रण खोने का अनुमान लगाया है। ट्रंप को उम्मीद है कि वह 2024 में वह रिपब्लिकन लहर की सवारी कर व्हाइट हाउस (White House) पहुंच सकते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj