E-DAR Portal | Dausa News | Road Accident Compensation | Digital Justice System | Insurance Claim Rajasthan

Last Updated:October 21, 2025, 11:25 IST
Dausa E Dar Portal: दौसा जिले में ई-डार (e-DAR) पोर्टल की शुरुआत की गई है, जिससे सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित न्याय और मुआवजा मिलेगा. इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस, बीमा कंपनियां और परिवहन विभाग आपस में डेटा साझा करेंगे, जिससे जांच और मुआवजा प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी होगी.
दौसा. सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को त्वरित न्याय और समुचित मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से दौसा जिले में ई-डार (e-DAR) ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है. पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग, जांच और मुआवजा प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल रूप से एकीकृत किया जाएगा.
एसपी सागर राणा ने बताया कि ई-डार यानी ई-डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट पोर्टल को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनआईसी (NIC) के सहयोग से विकसित किया है. यह पोर्टल आई-रेड (I-RAD) डेटाबेस से लिंक है, जिससे दुर्घटनाओं से जुड़ी लगभग 80 प्रतिशत जानकारी स्वतः प्राप्त हो जाती है. इससे अनुसंधान अधिकारी दुर्घटना स्थल के फोटो, वीडियो, लाइव लोकेशन सहित अन्य जरूरी विवरण तुरंत अपलोड कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि ई-डार पोर्टल के माध्यम से अब सड़क दुर्घटना से जुड़े मुआवजा दावों का निस्तारण पहले की तुलना में कहीं अधिक तेज, पारदर्शी और सुगम होगा. इससे पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय और आर्थिक सहायता मिल सकेगी, जिससे उनकी पीड़ा कुछ हद तक कम होगी.
ई-कोर्ट से सीधा जुड़ाव शामिलई-डार प्रभारी वी. के. शर्मा ने जानकारी दी कि आई-रेड पोर्टल पर पिछले पांच वर्षों में 3061 दुर्घटनाओं के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके माध्यम से ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण और रोकथाम के उपायों में मदद मिल रही है.
उन्होंने बताया कि ई-डार पोर्टल की मुख्य विशेषताओं में ऑनलाइन दुर्घटना रिपोर्टिंग, बीमा कंपनियों, पुलिस और परिवहन विभाग के बीच सीधा समन्वय, मुआवजा प्रक्रिया में समय की बचत और भविष्य में ई-कोर्ट से सीधा जुड़ाव शामिल है.
इस पहल से न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
दौसा में शुरू ई-डार पोर्टल, अब रोड एक्सीडेंट केस नहीं लटकेंगे सालों तक



