सीकर: ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पंचायत स्तर पर ई-लाइब्रेरी.

Last Updated:April 20, 2025, 15:33 IST
सीकर जिले की 133 पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र के नाम से आधुनिक लाइब्रेरी खुलेंगी, जहां ई-पुस्तकें, वाई-फाई और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. 2126 पंचायतों में यह सुविधा मिलेगी.
2126 पंचायतों में लाइब्रेरी बनाई जाएगी
हाइलाइट्स
सीकर जिले की 133 पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र खुलेंगेई-पुस्तकें, वाई-फाई और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी2126 पंचायतों में आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी
सीकर. ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब कंपटीशन की तैयारी के लिए लाइब्रेरी जाने के लिए कस्बे या बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, उन्हें अपने गांव में ही यह सुविधा मिलने वाली है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को अब पंचायत स्तर पर ही आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा मिल सकेगी. अटल ज्ञान केंद्र के नाम से ये लाइब्रेरी पहले चरण में सीकर जिले की 133 सहित प्रदेश की 2126 पंचायत मुख्यालयों पर खुलेगी. इसके लिए तीन हजार से ज्यादा आबादी वाली पंचायतों का चयन भी कर लिया गया है.
ई-पुस्तकों के साथ वाइफाई की सुविधा मिलेगीजानकारी के अनुसार, इन लाइब्रेरी केंद्रों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. ई-पुस्तकों व विभित्र भाषाओं के पत्र-पत्रिकाओं के अलावा यहां वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ई- लाइब्रेरी पंचायत मुख्यालयों पर बने भारत निर्माण सेवा केंद्र के ऊपर कक्ष बनाकर संचालित होगी. इस ई-लाइब्रेरी में एक साथ 20 अभ्यर्थी एक साथ बैठकर पढ़ सकेंगे. इनमें कम से कम 4 वर्क स्टेशन स्थापित होंगे. कंप्यूटर व फर्नीचर की सुविधा भी उपलब्ध होगी. लाइब्रेरी को केवल परीक्षा की तैयारी केंद्र तक सीमित न रखते हुए इसे एक वर्कशॉप सेंटर भी बनाया जाएगा.
अभी 2126 पंचायतों में लाइब्रेरी बनाई जाएगीप्रदेश में अटल ज्ञान केंद्र चरणबद्ध रूप से हर पंचायत में शुरू किए जाएंगे. फिलहाल प्रदेश की करीब 11 हजार पंचायतों में से इस वर्ष के लिए 2126 पंचायतों में ये केंद्र खोले जाएंगे. बाद ने अलग अलग चरण में इनका विकास होगा. इन लाइब्रेरी केंद्रों के खुलने से अभ्यर्थियों को काफी अधिक फायदा होगा. वेआसानी से बीना अपना समय खराब किए अपने गांव के ही लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे. सीकर जिले की 133 ग्राम पंचायत में ई लाइब्रेरी बनने से यहां के अभ्यर्थियों को काफी अधिक फायदा होगा. आपको बता दें कि अभी स्वयं के खर्चे से कस्बे और शहर में स्थित लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 15:33 IST
homerajasthan
लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए बड़े शहरों में जाने का झंझट खत्म, जानें कैसे