Rajasthan

E-Waste: ई-वेस्ट को लेकर शुरू होंगे नवाचार, बताते हैं क्या रहेगा खास | E-Waste: E-Waste Collection, Electrical Equipment, Benefits, Disposal

E-Waste: जयपुर. तेजी से बढ़ रहे अनुपयोगी व खराब इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रीकल उपकरणों के निस्तारण बड़ी समस्या है। इसके मदृदेनजर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ई-वेस्ट को लेकर कई नवचार कर रहा है।

जयपुर

Published: December 29, 2021 11:28:26 am

E-Waste: जयपुर. तेजी से बढ़ रहे अनुपयोगी व खराब इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रीकल उपकरणों के निस्तारण बड़ी समस्या है। इसके मदृदेनजर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ई-वेस्ट को लेकर कई नवचार कर रहा है। पहले जहां चुनिंदा कंपनियों से अनुबंध कर सेंटर बनाए गए इसमें मंडल ने कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए। वहीं मंडल के अधिकारियों के मुताबिक अब घर-प्रतिष्ठानों एवं कारखानों से निकलने वाला ई-वेस्ट भी खरीदा जाएगा। इसमें अधिकृत डिस्मेन्टलर, रिसाईक्लर या कलेक्शन सेंटर पर अनुपयोगी इलेक्ट्रीकल आइटम देकर शहरवासी उसके बदले में अच्छी कीमत मिलेगी। नए साल में 60 से अधिक जगहों पर ईवेस्ट कलेक्शन सेंटर्स के साथ ही वेबसाइट के जरिए घर बैठे ईकचरे संग्रहण की व्यवस्था को आसान बनाया जाएगा।

E-WASTE

E-WASTE

कबाड़ी को बेचना नुकसानदायक
मंडल के पर्यावरणविद विजय सिंघल ने बताया कि आम तौर पर घर-प्रतिष्ठनों एवं कारखानों से निकलने वाले अनुपयोगी व खराब इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रीकल उपकरणों को कबाड़ी खरीदते हैं। इसके बाद इस वेस्ट को सामान्यतः गैर वैज्ञानिक तरीके से निकाला जाता है। इससे हानिकारक हैवी मेटल्स, प्रदूषक तत्व एवं अन्य रसायन मिट्टी, जल एवं वायु को प्रदूषित करते हैं। जो शारीरिक दृष्टि से काफी हानिकारक हैं। इसके तहत अप्रचलित कम्प्यूटर पेरीफेरल्स, पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सेल फोन्स, ऑडियो विजुअल इक्विपमेंट, चिकित्सा उपकरण तथा घरेलू उपकरण की अच्छी रकम ले सकेंगे। दो चरणों में आमजन को रकम भी उपलब्ध करवाई गई। आगामी दिनों में जागरूकता अभियान भी चलाना प्रक्रियाधीन हैं।

प्रक्रिया को किया जाएगा आसान
मंडल की ओर से इस बाबत प्रचार प्रसार किया जाएगा। वहीं नए साल में वेबसाइट के जरिए कई नए नवाचार भी ईवेस्ट संग्रहण के तहत किए जाएगे। वेबसाइट के जरिए आमजन अपने जिले के अधिकृत रिसाईक्लर, डिस्मेंटलर एवं कलेक्शन सेंटर की जानकारी के लिए राज्य मण्डल की वेबसाईट www.environment.rajasthan.gov.in/rpcb पर लाग इन कर रहे हैं। इसके साथ इसमें कम सामान भी देने की सुविधा शुरू की जाएगी। वर्तमान समय में एक निश्चित सामानों की संख्या को लिया जा रहा है। आमजन टोल फ्री नम्बर 18002121434 या 18001031460 पर सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। ई-वेस्ट के लिए क्लीन टू ग्रीन वेबसाइट कम्पनी से भी संपर्क किया जा सकता है। हालांकि इसका राजस्थान में पूरी तरह से कामकाज वर्ष 2022 में शुरू होगा।

दो चरण हुए पूरे
जयपुर समेत भीलवाडा, जोधपुर, अलवर और भिवाड़ी में औद्योगिक इकाईयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, बिजनेस मॉल, शॉपिंग मार्केट, कालोनियों आदि से ई-वेस्ट एकत्र किया जा चुका है। कुल 66.2 मैट्रिक टन ई-वेस्ट एकत्र हुआ। उपभोक्ताओं को ई-वेस्ट के बदले 20 लाख रूपये से अधिक की राशि भी दी। वहीं पहले चरण में 11 मैट्रिक टन ईवेस्ट एकत्र हुआ। तीसरा टन भी खत्म होने की कगार पर हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj