UGC NET 2024 रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, क्या NTA जून रिजल्ट जारी करना भूल गया?
UGC NET Result 2024 Update: यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की घोषणा में देरी ने उम्मीदवारों के बीच नाराजगी और निराशा फैला दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई उम्मीदवारों ने इस देरी पर सवाल उठाते हुए पोस्ट किए हैं, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर आलोचनात्मक टिप्पणियां भी देखी जा सकती है.
कैंडिडेट्स ने X पर जाहिर की नाराजगीउम्मीदवारों की नाराजगी स्पष्ट रूप से X पर दिखाई दे रही है, जहां कई यूजर्स ने रिजल्ट के जारी होने की देरी को लेकर अपनी चिंता और गुस्सा व्यक्त किया है. राजेश पटेल नामक एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे लगता है कि #NTA #UGC_NET जून 2024 का रिजल्ट जारी करना भूल गया है. क्या कोई है जो उम्मीदवारों की समस्याओं का जवाब दे?”
प्रशासनिक जवाबदेही पर सवालइस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, ज़ेन्नी नामक एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या इस संबंध में किसी अधिकारी से कोई प्रतिक्रिया आई है. इसी तरह, हुसैन एम ने 40 दिनों बाद भी रिजल्ट की घोषणा न होने पर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने लिखा, “हमे परीक्षा दिए हुए 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. क्या NTA छात्रों को इस असमंजस की स्थिति में छोड़ना सही है?”
UGC NET 2024 के विवाद और देरीयूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर के बीच कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की गई थी. हालांकि, कुछ स्थानों पर बाढ़ के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी और फिर से आयोजित की गई. इसके बाद भी परीक्षा के रिजल्टों में देरी ने उम्मीदवारों के बीच व्यापक चिंता और निराशा पैदा कर दिया है. यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है, और उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये की फीस के साथ आपत्ति उठाने का अवसर दिया गया था. लेकिन रिजल्ट अब भी प्रतीक्षित हैं.
अधिकारियों से जवाबदेही की मांगएक अन्य एक्स यूजर, रमेश साहू ने लिखा, “अब तक रिजल्ट क्यों जारी नहीं हुए हैं? @NTA_Exams @mamidala90 कृपया हस्तक्षेप करें, हम बहुत परेशान हैं.” कई उम्मीदवार शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस मामले में जवाबदेही और हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.
परीक्षा विवाद: पेपर लीक से परिणामों तकUGC NET की शुरुआत से ही कई विवाद सामने आए हैं. जून में हुई परीक्षा को एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था, जब पेपर लीक की खबर सामने आई थी. बाद में इसे डार्कनेट पर पेपर लीक होने की बात कही गई थी, जिससे परीक्षा की अखंडता पर सवाल खड़े हो गए थे. अब रिजल्टों में देरी ने फिर से इस परीक्षा को चर्चा में ला दिया है, और उम्मीदवार बेसब्री से फाइनल रिजल्टों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…JEE में रैंक 2, फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट, IIT Bombay से बीटेक, अब जीते हैं ऐसी लाइफNABARD बैंक में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
Tags: Education news, Ugc
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 15:10 IST