EAM Jaishankar says Canada gives shelter to terrorists to American leaders | आतंकियों को पनाह देता है कनाडा, अमरीकी नेताओं से बोले विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 09:32:00 pm
Jaishankar on Canada Issue: कनाडा के साथ चल रहे मौजूदा विवाद पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जयशंकर ने इस देश को आतंकवाद और तस्करी का खतरनाक जोड़ बताया है।
Jaishankar on Canada Issue: भारत के EAM एस जयशंकर ने अमरीका को बिना किसी लाग-लपेट के बता दिया है कि कनाडा आतंकवादियों को पनाह देता है। आज शुक्रवार शाम को जयशंकर ने बताया कि कनाडा के साथ चल रहे मसले पर अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की है। दरअसल विदेश मंत्री जयशंकर वाशिंगटन में इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कनाडा को टेररिज्म और स्मगलिंग का खतरनाक जोड़ बताते हुए कहा कि भले ही अमरीकियों के लिए कनाडा बहुत अलग दिखाई पड़ता है। लेकिन सच्चाई कुछ और है।