Ear Pain Home Remedy Must Try.

Last Updated:October 12, 2025, 18:07 IST
उदयपुर में दादी-नानी का पुराना नुस्खा आज भी प्रचलित है. सरसों के तेल और लहसुन से कान दर्द में तुरंत राहत मिलती है. यह घर पर आसानी से किया जा सकता है और साइड इफेक्ट भी कम हैं, जिससे यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित माना जाता है.
अक्सर लोग छोटे मोटे कान दर्द से परेशान रहते हैं. लेकिन शहर में रहने वालों के लिए दादी नानी का एक पुराना और आज भी असरदार नुस्खा राहत लेकर आया है. यह उपाय बहुत आसान है और घर में मौजूद चीजों से ही किया जा सकता है.
कान में दर्द होने पर सबसे पहले <b>सरसों के तेल</b> को हल्का गर्म किया जाता है. इसके बाद उसमें <b>लहसुन के टुकड़े</b> डालकर तेल को कुछ देर के लिए और गर्म किया जाता है.
जब तेल हल्का गुनगुना हो जाए, तो इसे कान में सावधानीपूर्वक डालते हैं. लोगों का कहना है कि यह नुस्खा कान के दर्द को तुरंत कम कर देता है और कई बार दर्द पूरी तरह से खत्म हो जाता है.
इस नुस्खे के बारे में स्थानीय महिलाएं बताती हैं कि यह तरीका उनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी इस्तेमाल होता आया है. “जब भी मेरे बच्चे या घर के किसी सदस्य को कान में दर्द होता था, तो मेरी दादी हमेशा यह नुस्खा इस्तेमाल करती थीं. और सच कहूँ तो यह हमेशा काम करता था,” शहर की रहने वाली संगीता मेहता ने बताया.
डॉक्टरों का कहना है कि हल्के दर्द और संक्रमण के शुरुआती लक्षणों में यह तरीका अस्थायी राहत दे सकता है. लेकिन अगर दर्द लगातार बना रहे, तेज बुखार या कान से पानी आने जैसे लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. विशेषज्ञों के अनुसार, लहसुन और सरसों का तेल एंटीसेप्टिक और गर्म करने वाले गुणों से दर्द को कम कर सकते हैं, लेकिन गंभीर संक्रमण में घरेलू नुस्खे पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 18:05 IST
homelifestyle
कान दर्द से हैं परेशान? आप भी आजमाएँ दादी-नानी का यह घरेलू नुस्खा, तुरंत आराम