पहले टीम से किया बाहर, ऑक्शन में भी नहीं लगाया दांव, अब फ्रेंचाईजी के मालिक ने कहा- वह टैलेंटेड है…
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था. संजीव ने ना ही उन्हें ऑक्शन में टीम में शामिल करने की कोशिश की थी. पिछली बार राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब था जिसके कारण संजीव ने उन्हें फटकार भी लगाई थी. हालांकि, ऑक्शन के कुछ दिन बाद संजीव ने कहा है कि राहुल टैलेंटेड हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीआरएस पॉडकास्ट में कहा,” केएल राहुल हमेशा से मेरी फैमिली की तरह रहे हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स की सिर्फ कप्तानी ही नहीं की है बल्कि उन्होंने परफॉर्म भी अच्छा किया है. मैं उनके लिए अच्छे फॉर्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वह एक अच्छा इंसान है और अच्छी चीजें अच्छे इंसान के साथ होती है.
IND vs AUS: 3 बार जसप्रीत बुमराह के हाथों हो चुका आउट, फिर भी कम नहींं हो रहा आत्मविश्वास, कहा- इस बार मैं…
संजीव ने आगे कहा,” राहुल सच में टैलेंटेड है. मुझे उम्मीद है कि उनका टैलेंट टीम इंडिया के लिए जरूर काम आएगा. मैं श्योर हूं कि आने वाले समय में केएल राहुल और लखनऊ सुपरजायंट्स जरूर अच्छा करेंगे. बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में शामिल किया है. ऋषभ पंत के बाहर होने के कारण वह टीम की कमान भी संभाल सकते हैं.”
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अविषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा
Tags: KL Rahul, Sanjeev Goenka
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 17:23 IST