Health
Health is deteriorating due to distance from nature | प्रकृति से दूरी के कारण बिगड़ रही है सेहत
जयपुरPublished: Apr 07, 2023 01:02:33 pm
पहला सुख निरोगी काया है। लेकिन आज हर इंसान अपने जीवन में इतना व्यस्त हो गया है कि अपनी सेहत पर ही ध्यान नहीं देता है। ध्यान न देना ही ज्यादातर बीमारियों का कारण है।
प्रकृति से दूरी के कारण बिगड़ रही है सेहत
अच्छी सेहत के लिए स्वच्छ हवा, पानी, हैल्दी खानपान, और स्वच्छ जगह जरूरी है। इसके लिए अपने परिवार के सभी लोगों, बच्चे, बुजुर्गों आदि को जागरूक किया जाना चाहिए। जागरूकता का अभाव भी एक कारण है। ऐसा कर परिवार-समाज को रोग मुक्त किया जा सकता है।