sachin pilot may get new responsibility in rajasthan | … तो क्या राजस्थान में सचिन पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 10:07:47 pm
Rajasthan Politics : कांग्रेस ने अपने सत्ताधारी राज्यों में सरकार रिपीट करने के लिए नेताओं के बीच सुलह के फार्मूले को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से कर दी गई है।
Rajasthan Politics : जयपुर। कांग्रेस ने अपने सत्ताधारी राज्यों में सरकार रिपीट करने के लिए नेताओं के बीच सुलह के फार्मूले को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वरिष्ठ नेता और मंत्री टी.एस. सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसे इन दोनों नेताओं के बीच चल रहे शीतयुद्ध को खत्म करने की दिशा में कदम बताया जा रहा है, वहीं अब राजस्थान में भी इसी फार्मूले को लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में राजस्थान कांग्रेस को लेकर कुछ फैसले होंगे।