3 महीने कार धोकर कमाए पैसे, फिर बनाई पहली एल्बम, रातोंरात स्टार बना 37 साल का एक्टर, कंगना-सलमान संग किया काम

Last Updated:November 26, 2025, 05:01 IST
मनोरंजन की दुनिया में कई कलाकार ऐसे होते हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कठिनाइयों का सामना किया और संघर्ष के रास्ते से होकर सफलता हासिल की. ऐसे एक एक्टर और सिंगर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस सिंगर-एक्टर ने एक फिल्म में कंगना रनौत के पति का किरदार भी निभाया था.
सलमान खान संग काम कर चुके इस सिंगर ने ऑस्ट्रेलिया में 3 महीने कार धोने का काम किया. साल 2011 में सिंगर का पहला म्युजिक एल्बम आया. लेकिन इस एल्बम को बनाने के लिए उन्होंने बिना छुट्टी लिए 3 महीने तक लगातार काम किया. लेकिन इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने आपको एक बड़े सिंगर और एक्टर के तौर पर स्थापित किया है. यह सिंगर-एक्टर महज 37 साल का है.
सलमान खान संग काम कर चुके इस सिंगर ने ऑस्ट्रेलिया में 3 महीने कार धोने का काम किया. साल 2011 में सिंगर का पहला म्युजिक एल्बम आया. लेकिन इस एल्बम को बनाने के लिए उन्होंने बिना छुट्टी लिए 3 महीने तक लगातार काम किया. लेकिन इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने आपको एक बड़े सिंगर और एक्टर के तौर पर स्थापित किया है. यह सिंगर-एक्टर महज 37 साल का है.
सलमान खान और कंगना रनौत संग काम कर चुके इस सिंगर-एक्टर का नाम जसदीप सिंह गिल है, जिन्हें हम लोग जस्सी गिल के नाम से जानते हैं. जस्सी गिल न केवल पंजाबी इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी एक नामी कलाकार बन चुके हैं. उनकी आवाज और एक्टिंग फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी है.
जस्सी गिल का जन्म 26 नवंबर 1988 को पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर में हुआ. बचपन से ही जस्सी को म्यूजिक का बहुत शौक था. उन्होंने कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक को प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के तौर पर चुना. यही वह समय था जब उन्होंने तय किया कि वह आगे चलकर संगीत को ही पेशा बनाएंगे.
कॉलेज के दिनों में जस्सी अक्सर लोकल यूथ फेस्टिवल में सिंगर के रूप में भाग लेते थे. बेहतरीन प्रतिभा के बावजूद उन्हें कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्हें पता था कि मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है. यही कारण था कि उन्होंने तीन साल तक संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का भरसक प्रयास किया.
जस्सी गिल का पहला बड़ा ब्रेक 2011 में आया, जब उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘बैचमेट’ रिलीज किया. इस एल्बम का गाना ‘चूड़ियां’ लोगों के बीच तुरंत हिट हो गया. इसके बाद उन्होंने ‘विग्रे शराबी’, ‘लांसर’, और ‘प्यार मेरा’ जैसे गाने दिए, जो लोगों ने खूब पसंद किए. लेकिन, इस सफलता तक पहुंचने से पहले का संघर्ष बेहद प्रेरणादायक है.
जस्सी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने पहले एल्बम के लिए पैसे जुटाने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन महीने तक कार धोने का काम किया. यह समय उनके लिए मुश्किल भरा था, क्योंकि उन्होंने बिना छुट्टी के लगातार काम किया था. इससे जितनी भी कमाई हुई, वह अपने एल्बम पर खर्च की. उन्होंने हमेशा कहा कि इंडस्ट्री में उन्होंने जो भी करियर बनाया, वह उन्हीं पैसों और मेहनत से बनाया.
संगीत में सफलता मिलने के बाद जस्सी गिल ने पंजाबी फिल्मों में भी कदम रखा. उन्होंने ‘मिस्टर एंड मिसेज 420’ से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा दिखाया. 2018 में उन्होंने फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद फिल्म ‘पंगा’ में उन्होंने कंगना रनौत के पति की भूमिका निभाई. 2021 में उन्होंने ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ में भी अभिनय किया. साल 2023 में वे सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आए.
जस्सी गिल के कई गाने सुपरहिट रहे हैं, जैसे ‘बापू जमींदार’, ‘लादेन’, ‘ओए होए होए’, ‘निकले करंट’, और ‘गबरू’. उनके गाने न केवल पंजाब में बल्कि पूरे देश और विदेश में फैंस की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. लाइव परफॉर्मेंस और म्यूजिक वीडियो में उनकी एनर्जी और स्टाइल हमेशा लोगों का दिल चुरा लेती है.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 26, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
3 महीने कार धोकर कमाए पैसे, फिर बनाई पहली एल्बम, रातोंरात स्टार बना हीरो-सिंगर



