Earthquake again in Turkey, 6.4 magnitude tremors in Hatay province | महाविनाश के बाद तुर्की में फिर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, 3 की मौत 200 से ज्यादा घायल
नई दिल्लीPublished: Feb 21, 2023 08:53:00 am
तुर्की में प्राकृति का कहर जारी है। महाविनाश के बाद तुर्की में फिर जोरदार भूकंप आया है। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 213 लोग घायल बताए जा रहे है। तुर्की के हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है।
Fresh earthquake hits Turkey
महाविनाश के बाद भूकंप से फिर तुर्की दहला है। तुर्किए में 14 दिन बाद सोमवार देर रात को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तुर्की के हैते प्रांत में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है। इससे कई इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए। तुर्की में 6 फरवरी को 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप आया था, जिसकी जमीन से गहराई 17.9 किलोमीटर थी। 20 फरवरी को तुर्की में 6.4 मैग्निट्यूड का भूकंप आया, जिसकी ज़मीन से गहराई सिर्फ 2 किलोमीटर थी। दरअसल, दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।