National

दिल्‍ली के मक्‍कड़ अस्‍पताल में आधी रात को भीषण आग, मरीजों-तिमारदारों में फैली दहशत, फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने

Last Updated:March 31, 2025, 07:42 IST

Delhi Hospital Fire Latest News: लक्ष्‍मी नगर के मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार तड़के आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग लगने से पूरे अस्‍पताल परिसर में मरीजों और उनके…और पढ़ेंदिल्‍ली के मक्‍कड़ अस्‍पताल में भीषण आग, मरीजों-तिमारदारों में फैली दहशत

पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं. (ANI)

हाइलाइट्स

मक्कड़ अस्पताल में भीषण आग, मरीजों में दहशतफायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पायाइस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Delhi Hospital Fire Latest News: पूर्वी दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर के मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से अस्‍पताल में मरीजों के बीच दहशत फैल गई. देखते ही देखते धुआं पूरे अस्‍पताल परिसर में फैल गया, जिसके बाद लोगों के बीच अफरातफरी मंच गई. मरीज बेड से उठकर बाहर की और भागे. सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त मरीजों को हुई. जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया. इस घटना ने एक साल पहले दिल्‍ली के विवेक विहार इलाके के अस्‍पताल में लगी आग की घटना को ताजा कर दिया, तब 12 नवजात बच्‍चों को जान गंवानी पड़ी थी.

मक्कड़ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की बात करें तो यह घटना बेसमेंट में शुरू हुई, जिसके बाद धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. चार फायर टेंडर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दिल्ली में इससे पहले भी अस्पतालों में आग की घटनाएं हो चुकी हैं. मई 2024 में पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगी थी, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. इन घटनाओं से सवाल उठता है कि अस्पतालों में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? मक्कड़ अस्पताल की आग बेसमेंट से शुरू हुई, जो बताता है कि बिजली या ज्वलनशील चीजों की वजह से खतरा बढ़ सकता है.

अस्‍पताल में सवधानी बरते जाने की जरूरतविशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी इमारतों में वायरिंग और रखरखाव की कमी ऐसी घटनाओं का कारण बनती है. दिल्ली में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले साल गर्मियों में 24 घंटे में रिकॉर्ड आग की कॉल्स आई थीं. अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर ऐसी लापरवाही चिंता बढ़ाती है. सरकार और अस्पताल प्रबंधन को मिलकर सुरक्षा नियम सख्त करने होंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. मक्कड़ अस्पताल की घटना एक और चेतावनी है कि सुरक्षा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

तब अस्‍पताल में मौत ने किया था तांउवपिछले साल 25 मई 2024 को दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में 12 नवजात शिशुओं में से 7 की मौत हो गई थी. आग रात 11:30 बजे के आसपास शुरू हुई, जो ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से तेजी से फैली. पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम नाकافی थे; ना तो फायर एक्सटिंग्विशर थे और ना ही आपातकालीन निकास. मालिक नवीन किची पर लापरवाही का मामला दर्ज हुआ, जो घटना के बाद फरार हो गया था. इस दुखद घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए.

First Published :

March 31, 2025, 07:38 IST

homedelhi-ncr

दिल्‍ली के मक्‍कड़ अस्‍पताल में भीषण आग, मरीजों-तिमारदारों में फैली दहशत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj