Earthquake In Indonesia: भूकंप के झटकों से हिला इंडोनेशिनया, रिक्टर स्कैल पर 7.6 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट | Earthquake In Indonesia magnitude 7.6 near flores Island tsunami Warning Issues

Earthquake In Indonesia मंगलवार की सुबह इंडोनेशिया भूकंप को जोरदार झटकों से थर्रा उठा। देश के मौसम विभाग ने कहा कि इंडोनेशिया ने पूर्वी नुसा तेंगारा में 7.6 रिक्टर स्कैल पर तीव्रता के साथ झटके महसूस किए गए हैं। खास बात यह है कि इसके साथ ही विभाग की ओर से सुनामी का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली
Published: December 14, 2021 11:09:13 am
नई दिल्ली। इंडोनेशिया ( Indonesia ) की धरती एक बार फिर जोरदार भूकंप ( Earthquake ) के झटकों से थर्राई है। मंगलवार सुबह इंडोनेशिया भूकंप के झटकों से दहल उठा। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई है। यही नहीं इसके साथ ही एक और बात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल भूकंप के इन जोरदार झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warning ) जारी कर दी गई है। देश के मौसम विभाग ने कहा कि इंडोनेशिया ने पूर्वी नुसा तेंगारा में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा बढ़ गया है। यही वजह है इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Earthquake of magnitude 7.6 on the Richter scale struck 95 km north of Maumere, Indonesia today: United States Geological Survey (USGS)
— ANI (@ANI) December 14, 2021
इंडोनेशिया में मंगलवार की सुबह दहशत के बीच हुई, जब जोरदार भूकंप के झटकों ने हर किसी को डरा दिया। लेकिन लोगों की चिंता यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि इसके बाद सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। दरअसल भूंकप का झटके इतने जोरदार थे कि लोगों घबराकर घरों से बाहर आ गए।
वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक भूकंप केंद्र के 1,000 किमी के अंदर स्थित तटों पर खतरनाक लहरें आने की संभावना बनी हुई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप की वजह से हताहत होने वाले लोगों की संख्या कम है।
2004 में दहल चुका इंडोनेशिया
बता दें कि ये पहली बार नहीं जब भूंकप के जोरदार झटकों ने इंडोनेशिया को हिलाकर रख दिया हो। इससे पहले वर्ष 2004 में इंडोनेशिया में सबसे खतरनाक भूकंप का सामना किया था।
सुमात्रा के पास आए 9.1 तीव्रता के उस भूकंप के दौरान सुनामी ने भी दस्तक दी थी और इंडोनेशिया में तकरीबन डेढ़ लाख लोगों से अधिक की मौत हो गई थी। यही नहीं जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने मुताबिक इसी वर्ष मई के महीने में भी इंडोनेशिया को जोरदार भूकंप का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुमात्रा द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इससे बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग दहशत में रहे।
अगली खबर