Earthquake Latest News : पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई बड़ा नुकसान नहीं.

Last Updated:April 12, 2025, 12:55 IST
Earthquake shakes Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र कोकोपो से 115 किमी दूर था. भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोग सुरक्षित हैं.
पापुआ न्यू गिनी में आया जरदार भूकंप.
हाइलाइट्स
पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आयाभूकंप का केंद्र कोकोपो से 115 किमी दूर थाभूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ
पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड इलाके के तट पर शनिवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, यह झटका कोकोपो से 115 किलोमीटर दूर समुद्र में, 72 किलोमीटर की गहराई पर महसूस हुआ. भूकंप का झटका तेज था, लेकिन कोई बड़ा खतरा नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सब कुछ ठीक है. शनिवार को सुबह-सुबह समुद्र के नीचे धरती डोल उठी. भूकंप का केंद्र कोकोपो से काफी दूर था, इसलिए इसका असर ज्यादा नहीं हुआ. कोकोपो बीच बंगला रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट इमॉन्क एबेलिस ने बताया, ‘भूकंप तकरीबन एक मिनट तक महसूस हुआ, लेकिन आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ.’
पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया के पड़ोस में है. नई दिल्ली से इसकी दूरी 13862 किलोमीटर है. इससे पहले 5 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन तट पर सुबह 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप ने सबके होश उड़ा दिए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, यह झटका समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिस कारण कुछ देर के लिए सुनामी का खतरा भी मंडराने लगा. स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई, जिसके बाद चेतावनी रद्द कर दी गई.
इतने ज्यादा भूकंप क्यों आते हैं?पापुआ न्यू गिनी में भूकंप कोई नई बात नहीं. यहां हर साल छोटे-बड़े झटके आते रहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह उस ‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है, जहां धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं. यह इलाका जापान, इंडोनेशिया और अमेरिका के पश्चिमी तटों तक फैला है. यहां भूकंप और ज्वालामुखी फटना आम बात है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि पापुआ न्यू गिनी के ज्यादातर इलाके कम आबादी वाले हैं, तो नुकसान कम होता है. फिर भी, भूकंप कभी-कभी भूस्खलन जैसी मुसीबत ला सकते हैं. इससे पहले म्यांमार में भूकंप आया, जिसने बड़ी तबाही मचाई थी. 3000 से ज्यादा लोगों की भूकंप के कारण मौत हो चुकी है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 12:38 IST
homeworld
दिल्ली से 13862 KM दूर कांपी धरती, जोरदार भूकंप से हिल गया समुद्र में बसा देश