Earthquake News: अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 160 किमी गहराई पर आया.

Last Updated:March 21, 2025, 06:12 IST
Earthquake News: अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग सहम गए और घरों से बाहर भागे. भूकंप 160 किमी गहराई पर था और किसी नुकसान की खबर नहीं है. अफगानिस्तान भूकंपों के लिए संवेदनशील है.
अफगानिस्तान में आज भूकंप आया. ()
Earthquake News Today: भारत के पड़ोस में एक बार फिर धरती कांपी है. अफगानिस्तान में भूकंप का जोरदार झटका महसूस हुआ है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार तड़के अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. देर रात आए भूकंप से सभी सहम गए. कुछ लोग तो घर से बाहर भागते दिखे. फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार, अफगानिस्तान में आज रात एक बजे यह भूकंप आया. भूकंप 160 किमी की गहराई पर आया. इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. इससे पहले 13 मार्च को 4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था.
कम गहराई मतलब ज्यादा खतरायहां ध्यान देने वाली बात है कि इस तरह के कम गहराई वाले भूकंप ज़्यादा गहराई वाले भूकंपों के मुक़ाबले अधिक खतरनाक होते हैं. इसकी वजह है कि इनमें अधिक ऊर्जा धरती की सतह के करीब निकलती है. इससे जमीन ज़्यादा ज़ोर से हिलती है और इमारतों को ज़्यादा नुक़सान होता है. लोगों के हताहत होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है. वहीं, ज़्यादा गहराई वाले भूकंपों की ऊर्जा सतह तक आते-आते कम हो जाती है. अफगानिस्तान में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बहुत ज़्यादा है. इसमें मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप शामिल हैं.
अफगानिस्तान में बार-बार भूकंप क्यों आते हैं?
अफगानिस्तान में बार-बार भूकंप आने का कारण उसका भौगोलिक स्थान है, जो हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला के पास यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव क्षेत्र में स्थित है. इन प्लेटों के आपस में टकराने से भूगर्भीय तनाव पैदा होता है, जो रिलीज होने पर भूकंप का रूप लेता है. हिंदूकुश क्षेत्र में गहरे और उथले दोनों प्रकार के भूकंप होते हैं, जो सबडक्शन और सक्रिय फॉल्ट लाइनों जैसे चमन फॉल्ट के कारण उत्पन्न होते हैं. पहाड़ी इलाके होने से भूस्खलन और नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए अफगानिस्तान भूकंपों के लिए संवेदनशील बना रहता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 05:43 IST
homeworld
भारत के पड़ोस में कांपी धरती, अफगानिस्तान में आया जोरदार भूकंप, घर से भागे लोग