Earthquake News LIVE: भूकंप से थाइलैंड में बड़ी तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, इमरजेंसी डिक्लेयर

Myanmar Earthquake News LIVE: म्यांमार में शक्रवार को दोपहर 12 बजे के करीब खतरनाक भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही. तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसके झटके बैंकॉक से दिल्ली तक महसूस किए गए. बता दें कि इसके झटके पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड और भारत में महसूस किए गए. घरों की खिड़कियों, पंखों से लेकर ट्यूबलाइट तक हिलने लगी. म्यांमार के कई जगहों पर बहुमंजिला इमारत गिरने, पुल ढहने और लोगों के मलबे में दबने की खबर आ रही है. इस भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव थाइलैंड में दिख रहा है. कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी इमारतें ढह रही हैं. खबर ये भी है कि बैंकॉक में 43 लोग बहुमंजिला इमारत के ढहने के बाद मलबे में दब गए हैं.
लाइव अपडेट्स-
– स्थानीय खबरों की मानें तो बैंकॉक में भूकंप के दौरान निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ढह गई. बैंकॉक में टावर गिरने से कम से कम 43 लोग लापता हो गए हैं. उनके मरने की आशंका जताई जा रही है.
– भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में इसके झटके महसूस किए गए.
– मध्य म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद थाई प्रधानमंत्री ने आपातकालीन बैठक की.
– थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने शक्तिशाली भूकंप के बाद तत्काल बैठक बुलाई. भूकंप के बाद उन्होंने दक्षिणी द्वीप फुकेत की अपनी आधिकारिक यात्रा रोक दी है.
– थाइलैंड में इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया गया है.
– ताजा खबर आ रही है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
– पश्चिम बंगाल से लेकर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भूंकप के झटके महसूस हुए.
बताया जा रहा है कि म्यांमार में आज 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके ज़ोरदार झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया. खबर आ रही है कि म्यांमार के मांडले में स्थित फेमस अवा ब्रिज भीषण भूकंप के कारण इरावदी नदी में गिर गया. खबरों की मानें तो बैंकॉक में इस भूकंप ने काफी तबाही मचाई. बैंकॉक में एक निमार्णाधिन बहुमंजिला इमारत जमिंदोज हो गई. इसका वीडियो सामने आया है.
⚠️Looks like the same building from the previous video which collapsed in Bangkok #Thailand #Bangkok#Myanmar #Mandalay https://t.co/zlqZ61jSd8
— paralel_universe (@ignis_fatum) March 28, 2025