सेंट्रल जेल में गैंगवार की आशंका, 4 कैदियों को अजमेर जेल में किया शिफ्ट, apprehension of gangwar in Central Jail-4 prisoners shifted to Ajmer High Security Jail– News18 Hindi

दरअसल इस विवाद के चलते दिनेश बम्बानी पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. यही नहीं दिनेश बम्बानी के साथी विक्रम सिंह नांदिया पर भी एक बार फायरिंग हो चुकी है. लिहाजा दोनों हिस्ट्रीशीटर गैंग में एक दूसरे को रास्ते से हटाने को लेकर जुनून सवार हो रखा है. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू की सुपारी देकर हत्या करवाने के प्रयास का मामला उजागर किया था. दिनेश बम्बानी और विक्रम सिंह नांदिया की गैंग ने मोस्टवांटेड राजू फौजी तथा उसके साथी पाबू गोरछिया को कैलाश मांजू की हत्या करने के लिए 80 लाख रुपए की सुपारी दी थी. कैलाश मांजू की हत्या के लिए 40 लाख एडवांस का भी खुलासा हो चुका है. पुलिस ने यह मामला खोलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख नकद जब्त किए थे.
दो हिस्ट्रीशीटरों सहित 4 कैदी अजमेर जेल शिफ्ट
जोधपुर सेंट्रल जेल में कैलाश मांजू गैंग के बदमाश बंद हैं. कुछ दिन पहले उनके विरोधी गैंग दिनेश बम्बानी और विक्रम सिंह नांदिया सहित 5 बदमाश इस जेल में बंद किये गये थे. जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा (SP Jail Om Prakash Sharma) ने बताया कि जेल में गैंगवार की आशंका के चलते दिनेश बम्बानी, विक्रम सिंह नांदिया, मनोहर सिंह और शुभाष को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल घुघरा घाटी में शिफ्ट किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.