World
Earthquake of magnitude 5.1 hits South Indian Ocean, no Tsunami risk | साउथ इंडियन ओशन में 5.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं
नई दिल्लीPublished: Nov 06, 2023 12:38:02 pm
Earthquake In South Indian Ocean: दुनियाभर में भूकंप के मामले हर दिन देखने को मिल रहे हैं। आज साउथ इंडियन ओशन में भूकंप आया।
Earthquake in South Indian Ocean
दुनियाभर में भूकंप के मामले पिछले एक साल में तेज़ी से बढ़े हैं। अलग-अलग जगहों पर हर दिन भूकंप के मामले आ रहे हैं और सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज, सोमवार, 6 नवंबर को कई भूकंपों का नाम जुड़ा जिसमें साउथ इंडियन ओशन (South Indian Ocean) में आया भूकंप भी शामिल है। साउथ इंडियन ओशन में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही और भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर आया।