World
Earthquake of magnitude 5.5 strikes Peru’s Maca region | पेरू में भूकंप के झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 5.5 तीव्रता
जयपुरPublished: Jun 03, 2023 12:30:46 pm
Earthquake In Peru: दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंपों के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। आए दिन दुनिया में कही न कही भूकंप का मामला देखने को मिलता है। अब हाल ही में पेरू में भूकंप का झटका महसूस किया गया है।
Earthquake In Peru
पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनिया में कहीं न कही आए दिन भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। अब भूकंप का एक और मामला आज देखने को मिला। यह भूकंप पेरू में आया। जानकारी के अनुसार आज, शनिवार, 3 जून को पेरू (Peru) के माका (Maca) जिले से करीब 9 किलोमीटर साउथ साउथईस्ट में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह करीब 7 बजकर 19 मिनट (पेरू के समयानुसार बीती रात करीब 8 बजकर 49 मिनट) पर आया।