Earthquake of magnitude 5.7 jolts Philippines | फिलीपींस में भूकंप का जोरदार झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.7 तीव्रता

नई दिल्लीPublished: Oct 04, 2023 06:22:01 pm
Earthquake In Philippines: दुनियाभर में हर दिन भूकंप के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। आज फिलीपींस में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया।
Earthquake in Philippines
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। दुनिया के किसी न किसी हिस्से में हर दिन भूकंप आते हैं। इतना ही नहीं, हर दिन अलग-अलग जगह एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया भूकंप जुड़ गया है। यह भूकंप फिलीपींस (Philippines) में आया। फिलीपींस में नामुअक (Namuac) से 69 किलोमीटर नॉर्थ में यह भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, बुधवार, 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी फिलीपींस में आए इस भूकंप की पुष्टि की।