World
Earthquake of magnitude 5.7 shakes Pacific Antarctic Ridge | पैसिफिक अंटार्कटिक रिज में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.7 तीव्रता
नई दिल्लीPublished: Nov 03, 2023 03:43:21 pm
Earthquake In Pacific Antarctic Ridge: दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामलों के बीच आज पैसिफिक अंटार्कटिक रिज में भूकंप आया है।
Earthquake in Pacific Antarctic Ridge
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। एक दिन में ही अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं। आज, शुक्रवार, 3 नवंबर को भी कई भूकंप आए जिनमें से एक आया पैसिफिक अंटार्कटिक रिज (Pacific Antarctic Ridge) में। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही और भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 1 बजकर 22 मिनट पर आया।