एक हाथ में ब्रेस्ट पंप, दूसरे हाथ में शराब… ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए अल्कोहल कितना सेफ? डॉक्टर से जानिए

Last Updated:February 19, 2025, 15:07 IST
Radhika Apte Viral Post: एक्ट्रेस राधिका आप्टे से सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उनके एक हाथ में ब्रेस्ट पंप और दूसरे हाथ में शैंपेन थी. इसे देखकर लोग भड़क गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. अब सवाल ह…और पढ़ें
ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए शराब नुकसानदायक होती है.
हाइलाइट्स
राधिका आप्टे की एक फोटो को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है.इस फोटो में राधिका ब्रेस्टफीडिंग पंप के साथ शराब पकड़े दिख रही हैं.डॉक्टर की मानें तो ब्रेस्टफीडिंग मदर्स शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
Is Alcohol Safe For Breastfeeding: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसकी वजह उनका एक फोटो है, जो उन्होंने हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें राधिका आप्टे एक हाथ में ब्रेस्टफीडिंग पंप और दूसरे हाथ में शैंपेन का गिलास पकड़े हुए नजर आ रही हैं. 2 महीने पहले मां बनी राधिका का यह फोटो देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब पीने की फोटो समाज में गलत संदेश दे रही है और इससे ब्रेस्ट मिल्क पीने वाले बच्चे पर भी खतरा पैदा हो सकता है. अब सवाल है कि क्या वाकई ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब पीना मां और बच्चे के लिए नुकसानदायक होता है? इस बारे में डॉक्टर से जानने की कोशिश करते हैं.
मुंबई के झायनोव्हा शाल्बी हॉस्पिटल की सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. श्रुति घटालिया ने को बताया कि ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को शराब नहीं पीनी चाहिए. इससे मां के साथ बच्चे की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. रोज शराब पीने से अल्कोहल खून में पहुंच जाता है और इसके जरिए ब्रेस्ट मिल्क में पहुंच सकता है. रोज इस तरह का अल्कोहल एक्सपोजर मिलने से बच्चे की ग्रोथ, डेवलपमेंट और नींद पर बुरा अर पड़ सकता है. इससे बच्चा कमजोर हो सकता है. सिर्फ बच्चा ही नहीं, बल्कि ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं की सेहत भी शराब पीने से खराब हो सकती है. इससे बचना चाहिए. किसी के लिए भी शराब का सेवन फायदेमंद नहीं होता है. शराब सेहत के लिए खतरनाक होती है और प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग के वक्त इसका खास खयाल रखना चाहिए.
डॉ. श्रुति घटालिया के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान भी शराब पीना बेहद नुकसानदायक हो सकता है. गर्भावस्था में शराब पीने से गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास में गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. शराब के कारण भ्रूण को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे मानसिक और शारीरिक विकास में रुकावट आ सकती है. इससे बच्चों में मेंटल प्रॉब्लम्स, जन्म के समय वजन कम होना, हार्ट संबंधी परेशानियां और अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा शराब पीने से अबॉर्शन, प्रीमेच्योर डिलीवरी और अन्य गंभीर परेशानियां हो सकती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान शराब से पूरी तरह बचना चाहिए. शराब पीने से गर्भवती महिलाओं की सेहत बिगड़ सकती है और फिजिकल के अलावा मेंटल हेल्थ भी बिगड़ सकती है.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट बताती है कि शराब का स्तर मां के खून में जितना होता है, उतना ही स्तर ब्रेस्ट मिल्क में भी पाया जाता है. जैसे-जैसे मां के खून में अल्कोहल का स्तर कम होता है, वैसे-वैसे ब्रेस्ट मिल्क में भी अल्कोहल का स्तर घटने लगता है. शराब पीने के 30 से 60 मिनट बाद ब्रेस्ट मिल्क में शराब का स्तर सबसे ज्यादा होता है. अगर मां ज्यादा शराब पीती है, तो शराब का स्तर स्तन के दूध में ज्यादा समय तक रहता है. ऐसे में ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को कम से कम शराब पीनी चाहिए या इसे पूरी तरह अवॉइड करना चाहिए. शराब पीने से ब्रेस्ट मिल्क में भी कमी आ सकती है और कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए.
First Published :
February 19, 2025, 15:04 IST
homelifestyle
एक हाथ में ब्रेस्ट पंप, दूसरे में शराब… क्या बच्चे पर होगा अल्कोहल का असर?