World
Earthquake of magnitude 6.6 strikes in Atlantic Ocean | अटलांटिक महासागर में 6.6 तीव्रता का भूकंप, नॉर्थ कैरिबिया में कांपी इमारतें
जयपुरPublished: Jul 11, 2023 02:52:47 pm
Earthquake In Atlantic Ocean: अटलांटिक महासागर में भारतीय समयानुसार देर रात भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया।
Earthquake in Atlantic Ocean
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंपों के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। आए दिन दुनिया के किसी न किसी कोने में भूकंप के मामले देखने को मिलते है। भूकंपों के इन मामलों की लिस्ट में अब एक नया मामला जुड़ गया है। अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में भारतीय समयानुसार देर रात 1 बजकर 58 मिनट पर जोरदार भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.6 महसूस की गई। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की।