Earthquake of magnitude 7.2 strikes Alaska Peninsula in USA | अमरीका के अलास्का प्रायद्वीप में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट हुआ जारी
जयपुरPublished: Jul 16, 2023 03:05:20 pm
Earthquake In Alaska Peninsula: अमरीका के अलास्का प्रायद्वीप में आज भूकंप आने से हड़कंप मच गया है। पर अलास्का प्रायद्वीप में आया भूकंप सिर्फ भूकंप तक ही सीमित नहीं रहाहै। इस भूकंप की वजह से सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
Earthquake In Alaska Peninsula
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले किसी से छिपे नहीं हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। आज भूकंप का एक और मामला सामने आया और यह कोई मामूली झटका नहीं था। भूकंप का आज, रविवार, 16 जुलाई को एक नया मामला सामने आया है। यह भूकंप अमरीका (United States Of America) के अलास्का (Alaska) में अलास्का प्रायद्वीप (Alaska Peninsula) में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 18 मिनट (6:48 GMT) पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। पहले इस भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई जा रही थी, पर बाद में इसके 7.2 होने की पुष्टि हो गई।