National

Earthquake Today: भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान में भूकंप: जानें ताजा अपडेट.

Last Updated:April 13, 2025, 20:27 IST

Earthquake Today News: रविवार सुबह भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान में चार भूकंप आए हैं. इससे दक्षिण और मध्य एशिया में हलचल मच गई. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.क्या प्रलय की आहट? एक घंटे में 4 बार डोली धरती, भारत से लेकर यहां तक आया भूकंप

रविवार सुबह भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान के कुछ हिस्सों में एक के बाद एक चार भूकंप आए. (फोटो NCS)

हाइलाइट्स

भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान में चार भूकंप आए.हिमाचल प्रदेश में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया.ताजिकिस्तान में एक घंटे में दो भूकंप दर्ज किए गए.

Earthquake Today: धरती का कांपना… एक ऐसा मंजर जो पल भर में सब कुछ तहस-नहस कर देता है. हाल के दिनों में भूकंप की बढ़ती घटनाओं ने दुनियाभर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. हक दिन कहीं ना कहीं से भूकंप की खबरे आ रही हैं. रविवार सुबह भी ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिला. रविवार सुबह भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान के कुछ हिस्सों में एक के बाद एक चार भूकंप आए. इससे दक्षिण और मध्य एशिया के कई क्षेत्रों में हलचल मच गई. अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.

पहला झटका हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह 9:18 बजे दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार 3.4 तीव्रता का यह भूकंप 5 KM की गहराई पर आया. इसका केंद्र 31.49°N अक्षांश और 76.94°E देशांतर पर स्थित था. स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

पढ़ें- जिसे आंख नहीं देख सकती, उसे कैमरे ने पकड़ लिया! सेकेंड के 1,000,000,000,000वें हिस्से में हुआ करिश्मा

म्यांमार में भी डोली धरतीलगभग उसी समय म्यांमार के मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. मीकटिला मंडले और नायपीडॉ शहरों के बीच स्थित है. इस झटके को 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद का महत्वपूर्ण आफ्टरशॉक माना जा रहा है. इसमें 3,600 से अधिक लोग मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रविवार के भूकंप से किसी नए नुकसान या हताहत की तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है.

ताजिकिस्तान में दो बार डोली धरतीताजिकिस्तान में एक घंटे से भी कम समय में दो भूकंप आए. पहला 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप सुबह 9:54 बजे 10 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया. इसका केंद्र 38.86°N, 70.61°E पर था. दूसरा झटका 3.9 तीव्रता का सुबह 10:36 बजे फिर से उसी गहराई से आया. इसका केंद्र 39.02°N, 70.40°E पर स्थित था. अधिकारियों ने अभी तक इन भूकंपों से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं दी है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 13, 2025, 20:27 IST

homenation

क्या प्रलय की आहट? एक घंटे में 4 बार डोली धरती, भारत से लेकर यहां तक आया भूकंप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj