Religion
Saphala Ekadashi Puja 2022: when Saphala Ekadashi vrat significance | Saphala Ekadashi Puja 2022: जानिए कब है सफला एकादशी, क्यों रखते हैं इस दिन व्रत
भोपालPublished: Dec 14, 2022 03:33:59 pm
सफला एकादशी व्रत सोमवार को है। इस एकादशी का मुहूर्त क्या है और इस व्रत का क्या महात्म्य है, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

सफला एकादशी व्रत सोमवार को है।
भोपाल. जैसे त्रयोदशी के दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है, वैसे ही एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। लेकिन कुछ महीनों की एकादशी तिथि विशेष के नाम से जानी जाती हैं, जैसे देवशयनी एकादशी, देवउठनी एकादशी और सफला एकदशी। इन तिथियों पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन सफला एकादशी सोमवार को पड़ रही है। आइये जानते है प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय से कब है सफला एकादशी और इस दिन क्यों रखते हैं व्रत।