किचन गार्डन में चींटियों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय.

Last Updated:December 07, 2025, 13:47 IST
किचन गार्डन में लाल और काली चीटियों की बढ़ती समस्या पौधों की ग्रोथ को नुकसान पहुंचा सकती है और घर तक संक्रमण का खतरा बढ़ाती है. हल्दी, चूना, नीम का पानी, सिरका और बेकिंग सोडा जैसे सरल घरेलू उपायों से चींटियों को आसानी से भगाया जा सकता है. साफ-सफाई और सही गार्डनिंग आदतों के साथ, आप अपने किचन गार्डन को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि जिन घरों में किचन गार्डन होता है, वहाँ लाल और काली चीटियों की समस्या सबसे ज़्यादा बढ़ जाती है. ये चींटियां पौधों की जड़ों, मिट्टी और फल–सब्जियों को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे पौधों की ग्रोथ रुक सकती है. वहीं, घर के अंदर तक घुस आने से खाना खराब होने और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार ये चींटियाँ इंसानों को भी काट लेती हैं, जिसकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएँ हो सकती हैं.

किचन गार्डन में चींटियों को भगाने का सबसे आसान और सस्ता उपाय हल्दी और चूने का इस्तेमाल है. जहां-जहां से चींटियां निकलती हैं, वहां हल्दी या चूना छिड़क दें. इसकी तेज गंध और प्रभाव से चींटियां दोबारा उस रास्ते से नहीं आतीं. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है और पौधों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.

नीम का पानी भी चींटियों को दूर भगाने का रामबाण उपाय माना जाता है. इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर इस पानी का छिड़काव पौधों के आसपास करें. नीम में मौजूद प्राकृतिक गुण कीट-पतंगों और चींटियों दोनों को दूर रखने में मदद करते हैं, साथ ही पौधों की सेहत भी बेहतर बनी रहती है.
Add as Preferred Source on Google

सिरका और पानी का घोल भी बेहद असरदार घरेलू नुस्खा है, बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें, और जहां चींटियां ज़्यादा दिखें वहां छिड़काव करें. सिरके की तीखी गंध से चींटियां तुरंत भाग जाती हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि इसे सीधे पौधों की पत्तियों पर अधिक मात्रा में न डालें.

नमक और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी चींटियों के लिए कारगर साबित होता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चींटियों के आने-जाने वाले रास्तों पर डाल दें। इससे चींटियों की संख्या तेज़ी से कम होने लगती है. इसके साथ ही किचन गार्डन में गिरी हुई पत्तियां और बचे हुए फल–सब्जियां तुरंत साफ करें, ताकि चींटियों को आकर्षण न मिले.

घरेलू जुगाड़ के साथ साफ-सफाई भी बेहद ज़रूरी है, गमलों की मिट्टी समय-समय पर पलटते रहें, पानी जमा न होने दें और खाद का इस्तेमाल संतुलित मात्रा में करें. जरूरत से ज़्यादा मिठास वाली चीज़ें या जैविक कचरा चींटियों को आकर्षित करता है. इन आसान टिप्स और घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने किचन गार्डन को चींटियों से सुरक्षित रख सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 07, 2025, 13:47 IST
homelifestyle
इतने आसान है किचन गार्डन में चींटियों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय



