भाभी की बहन के प्यार में डूबा था देवर, पत्नी से करने लगा ‘बेवफाई’, कर डाला ऐसा कांड कि घरवाले रह गए हैरान

Last Updated:March 06, 2025, 14:27 IST
Jaisalmer love story : जैसलमेर जिले में बेवफा पति ने अपनी प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी अपनी भाभी की बहन से प्यार करता था. पढ़ें क्या है प्यार, शादी और अवैध प्रेम संबंधों की यह दास्ता…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में प्रेमी और प्रेमिका.
हाइलाइट्स
पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी की हत्या की.आरोपी पति और प्रेमिका गिरफ्तार.हत्या का मामला सोशल मीडिया पर छाया.
जैसलमेर. जैसलमेर में अवैध प्रेम संबंधों की एक खूनी दास्तां सामने आई है. यहां एक पति ने भाई की साली के प्यार में पड़कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस साजिश में उसकी प्रेमिका भी शामिल थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के आरोपी प्रेमी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि प्रेमिका को जेल भेज दिया गया है. यह मामला कई दिनों से चर्चा में बना हुआ था.
खुहड़ी थानाप्रभारी मिनाक्षी ने बताया कि हत्या की यह वारदात थाना इलाके में बीते 27 फरवरी को हुई थी. वहां कायमा नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. कायमा की शादी महज एक साल पहले बालाणियो की ढाणी धुरिया निवासी शोभारे खान उर्फ सुहाबा खान से हुई थी. शोभरे खान अपनी भाई की साली वाहिदा से प्यार करता था. लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी कायमा से कर दी.
शादी के बाद भी बना रहा प्रेमिका से संबंधशोभारे खान से अपनी शादी से खुश नहीं था. शादी के कुछ दिनों बाद ही शोभरे खान और कायमा में अनबन रहने लग गई. इस बीच शोभरे खान का प्रेमिका वाहिदा से संपर्क बना रहा. इस बात का पता कायमा को लग गया था. इस पर वह पति को टोकाटाकी करने लगी. उसके बाद शोभरे खान और वाहिदा को कायमा अपने राह की रुकावट लगने लग गई. इस पर दोनों ने उसे ठिकाने लगाने का मानस बना लिया. बाद में प्लांड तरीके से गला घोंटकर उसे मार डाला.
शोभरे खान को पहले ही हिरासत में ले लिया थाहालांकि पुलिस ने इस मामले में कायमा के परिजनों की रिपोर्ट पर शोभरे खान को पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन परिजनों की मांग थी कि इस हत्या में उसकी प्रेमिका भी शामिल है. लिहाजा उसे भी गिरफ्तार किया जाए. उसके बाद ही वे कायमा के शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे. इसको लेकर वे कई दिनों तक धरने पर बैठे रहे थे. फिर किसी तरह से वे माने और शव का पोस्टमार्टम करवाया.
मामला सोशल मीडिया में भी काफी छाया हुआ रहा थाउसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल पूरी कर हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ी और वाहिदा को भी गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस शोभरे खान से पूछताछ कर रही है. यह मामला सोशल मीडिया में भी काफी छाया हुआ रहा था. बहरहाल पुलिस केस के अन्य एंगल पर काम रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रहा है कि शोभरे खान और वाहिदा को प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था ? इसमें परिवार के अन्य लोगों की क्या भूमिका थी.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 14:27 IST
homerajasthan
भाभी की बहन के प्यार में डूबा था देवर, पत्नी से करने लगा बेवफाई और फिर…