गर्मी की छुट्टियों में साउथ इंडिया जाना हुआ आसान, जालोर से चेन्नई-मदुरै तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू

सोनाली भाटी/ जालौर- गर्मी की छुट्टियों के दौरान दक्षिण भारत जाना अब जालोर वासियों के लिए और भी आसान हो गया है. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो विशेष समर हॉलिडे ट्रेनों की शुरुआत की है, जिनका ठहराव जालोर जिले के प्रमुख स्टेशनों पर भी रहेगा.
चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी तक पहली समर स्पेशल ट्रेनरेलवे के अनुसार, पहली ट्रेन 06057 चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए एक ट्रिप के रूप में रवाना हुई है. यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 06058 के रूप में 23 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर गुरुवार रात 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी.
इस ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे, जिनमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और गार्ड कोच शामिल हैं.
मदुरै से भगत की कोठी के लिए पूरी तरह एसी ट्रेन सेवादूसरी ट्रेन 06067 मदुरै से भगत की कोठी के लिए रवाना हो चुकी है. यह 24 अप्रैल को बुधवार दोपहर 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 06068 के रूप में गुरुवार सुबह 5:30 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 8:30 बजे मदुरै पहुंचेगी. इस ट्रेन में पूरी तरह एसी डिब्बे रहेंगे, जिसमें थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच शामिल होंगे.
जालोर जिले को मिलेगी लंबी दूरी की सीधी कनेक्टिविटीइन ट्रेनों का ठहराव जालोर, भीलड़ी, मोदरान, रानीवाड़ा, भीनमाल जैसे स्टेशनों पर रहेगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को लंबी दूरी की सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा. अब यात्रियों को चेन्नई या मदुरै जाने के लिए जोधपुर या अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा.
रेलवे स्टेशनों की सूची में प्रमुख स्टॉप भी शामिलसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव लूणी, समदड़ी, साबरमती, उधना, जलगांव, भुसावल, वर्धा, विजयवाड़ा जैसे देश के प्रमुख स्टेशनों पर भी रहेगा. मदुरै वाली ट्रेन दक्षिण भारत के वृद्धाचलम, तिरुचिरापल्ली और डिंडीगुल जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी.
स्थानीय यात्रियों को समय और संसाधनों की बचतइस नई सेवा से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वे भीड़-भाड़ से भी बच सकेंगे. जालोर जैसे सीमावर्ती जिले को यह कनेक्टिविटी मिलना एक बड़ी सौगात माना जा रहा है.