रोज़मेरी पौधा लगाने और देखभाल के आसान तरीके व फायदे.

Last Updated:October 27, 2025, 20:20 IST
Gardening Tips:रोजमेरी सिर्फ एक सुगंधित पौधा नहीं, बल्कि कई उपयोगों वाला जादुई पौधा है. इसकी पत्तियों का उपयोग हेयर केयर में भी किया जाता है. यह हार्डी पौधा थोड़ी सही देखभाल में आसानी से फलता-फूलता है, रोजमेरी को दिन में 4-5 घंटे की धूप चाहिए और पानी देने में संयम बरतना चाहिए.
रोज़मेरी सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि कई उपयोगों वाला जादुई पौधा है. आजकल हेयर केयर में इसकी पत्तियों का खूब इस्तेमाल हो रहा है, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. रोज़मेरी एक ऐसा हार्डी पौधा है जिसे थोड़ी सही देखभाल मिलने पर यह आसानी से फल-फूल सकता है. इसकी सुगंधित पत्तियाँ न केवल घर की खुशबू बढ़ाती हैं, बल्कि बगीचे के कीट-पतंगों को भी दूर रखने में मददगार साबित होती हैं.

मिट्टी का सही चुनाव<br />रोज़मेरी के लिए मिट्टी का चुनाव सबसे अहम है. इसके लिए भुरभुरी और अच्छे ड्रेनेज वाली मिट्टी जरूरी है, ताकि बारिश का पानी गमले में जमा न हो. आप 60% बगीचे की मिट्टी, 30% रेत और 10% कम्पोस्ट मिलाकर एक बेहतरीन पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं.

गमले का सही चयन<br />गमला ऐसा चुनें जिसमें नीचे की तरफ जल निकासी के छेद हों. प्लास्टिक के गमलों की बजाय टेराकोटा या सिरेमिक के गमले बेहतर रहते हैं, क्योंकि ये अतिरिक्त नमी को सोख लेते हैं और पौधे की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं.

खास देखभाल<br />रोज़मेरी को दिन में 4–5 घंटे की सीधी धूप चाहिए। बरसात के मौसम में इसे ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त रोशनी मिल सके. पानी देने में संयम बरतें. मिट्टी को हमेशा गीला न रखें, बल्कि सूखने पर ही पानी दें. ध्यान रखें कि पत्तियों पर सीधे पानी न पड़े, क्योंकि इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है.

कटिंग से रोजमेरी कैसे उगाएं?<br />रोज़मेरी को बीज से उगाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए कटिंग से उगाना सबसे आसान और तेज़ तरीका है. किसी स्वस्थ रोज़मेरी के पौधे से 4–5 इंच की एक तना (कटिंग) काट लें. इसके निचले हिस्से की पत्तियां हटा दें. अब इस कटिंग को या तो सीधे नम मिट्टी में लगा दें, या फिर इसे पानी के एक गिलास में कुछ दिनों के लिए रखें, जब तक कि जड़ें न निकल आएं.

रोजमेरी के फायदे<br />इसके पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते हैं, जो तनाव कम करने में मददगार है. यह बाल झड़ने, डैंड्रफ और धीमी वृद्धि (स्लो ग्रोथ) की समस्याओं में बेहद फायदेमंद मानी जाती है. खाने में इसकी ताज़ा या सूखी पत्तियाँ स्वाद और सुगंध का जबरदस्त तड़का लगाती हैं.
First Published :
October 27, 2025, 20:20 IST
homeandhra-pradesh
जानिए रोज़मेरी पौधा लगाने और देखभाल के आसान तरीके व फायदे



