त्योहारों पर घर में महंगे सोफे की सफाई के आसान उपाय

Last Updated:October 14, 2025, 16:04 IST
Tips And Tricks: त्योहारों के मौसम में घर की सफाई सबसे ज़रूरी काम बन जाती है, और इसमें सोफे की चमक-दमक पूरे घर की खूबसूरती को दोगुना कर देती है. फैब्रिक सोफे की सफाई मुश्किल जरूर लगती है, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इसे बिना ज्यादा खर्च किए नया जैसा बनाया जा सकता है.
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही हर घर में सफाई बढ़ जाती है, इस सफाई की सबसे अहम कड़ी फर्नीचर, खासतौर पर सोफा होता है. अगर सोफा चमकदार और साफ दिखे, तो पूरा घर नया-सा नजर आता है. वहीं अगर उस पर दाग-धब्बे या धूल की परत जमी हो, तो सारी सजावट का असर फीका पड़ जाता है. महंगे फैब्रिक वाले सोफे की सफाई हमेशा लोगों के लिए मुश्किल काम लगती है. गलत तरीके से क्लीनिंग करने पर कपड़े का रंग हल्का पड़ सकता है या उसकी क्वालिटी खराब हो सकती है. इस डर से लोग अकसर ड्राई क्लीनिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन यह जेब पर भारी पड़ता है. ऐसे में ज़रूरत है ऐसे आसान और घरेलू उपाय की, जिससे आपका सोफा घर बैठे ही नया जैसा चमक उठे.
सबसे पहले सोफे से धूल और मिट्टी हटाना जरूरी होता है, फैब्रिक के कोनों और दरारों में बहुत बारीक धूल जमा हो जाती है, जो आम आंखों से नहीं दिखती है. इसके लिए वैक्यूम क्लीनर सबसे अच्छा विकल्प है. अगर यह न हो, तो सूखे और मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे डस्टिंग करें, कुशन और आर्मरेस्ट पर खास ध्यान दें, क्योंकि वहीं धूल सबसे ज्यादा जमती है.
फैब्रिक सोफे के लिए नैचुरल और माइल्ड क्लीनर घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में नॉर्मल पानी लें और उसमें थोड़ा-सा बच्चों वाला शैंपू मिलाएं. इसे झागदार बना लें और फिर उसमें थोड़ा नींबू का रस डालें. नींबू न सिर्फ नैचुरल क्लीनर का काम करता है, बल्कि बदबू भी दूर करता है और सोफे को ताजगी देता है.
सोफे की सफाई करते समय ध्यान रखें कि ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें, कपड़ा बहुत गीला हो जाएगा, तो उसकी चमक और मजबूती कम हो सकती है. साफ करने के बाद सूखे तौलिए से हल्के हाथों से पोछें और फिर पंखे या ठंडी हवा में सूखने दें. इस तरीके से सफाई करने पर सोफा जल्दी सूख जाता है और उसमें नमी या बदबू नहीं रहती.
दीवाली पर जब घर में मेहमानों का आना-जाना बढ़ता है, तो साफ-सुथरा और चमकदार सोफा घर की शान बढ़ा देता है. यह न सिर्फ आपके स्वाद और सलीके को दिखाता है, बल्कि पूरे घर की खूबसूरती को दोगुना कर देता है. सही देखभाल और घरेलू उपायों से आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने महंगे फैब्रिक सोफे को नया जैसा बना सकते हैं और त्योहार पर सबकी वाहवाही लूट सकते हैं.
First Published :
October 14, 2025, 16:04 IST
homerajasthan
Tips And Tricks: घर बैठे ऐसे चमकाएं महंगा फैब्रिक सोफा, ड्राई क्लीनिंग का खर्च भी बचेगा