Pali Police Gets High-Tech Forensic Van for On-Spot Investigation

Last Updated:November 05, 2025, 10:12 IST
High-Tech Forensic Van: पाली पुलिस को हाईटेक मोबाइल फोरेंसिक यूनिट वैन मिली है, जिससे अब मौके पर ही 12 तरह की जांचें की जा सकेंगी. इससे जांच प्रक्रिया तेज होगी और अपराधियों तक पहुंचना आसान होगा. एसपी आदर्श सिधु ने इसका शुभारंभ किया.
पाली पुलिस को मिली हाईटेक फोरेंसिक वैन – अब अपराधियों से तेज होगी जांच
पाली. हाईटेक तकनीक के साथ अब पाली पुलिस पहले से ज्यादा सक्षम और अपडेट हो चुकी है. अपराधियों को पकड़ने और मामलों की जांच को तेज बनाने के लिए पाली पुलिस को अब अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक यूनिट वैन मिल गई है. इस वैन की मदद से अब मौके पर ही 12 तरह की जांचें की जा सकेंगी, जिससे जांच प्रक्रिया में गति और सटीकता दोनों आएंगी.
अब किसी भी आपराधिक घटना स्थल पर पुलिस तुरंत पहुंचकर वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य एकत्र कर सकेगी. इसमें मिट्टी के नमूने, रक्त के धब्बे, बाल, फिंगरप्रिंट, दस्तावेज़ या अन्य उपयोगी सामग्री शामिल हैं. इस वैन के आने से अपराध अनुसंधान में पारदर्शिता और तत्परता दोनों बढ़ेंगी, जिससे न्याय मिलने की प्रक्रिया तेज होगी.
12 प्रकार की जांचें अब मौके पर हीपाली के एसपी आदर्श सिधु ने एसपी ऑफिस परिसर में इस मोबाइल फोरेंसिक यूनिट वैन का शुभारंभ किया. वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक सुशील चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर में ऐसी 56 मोबाइल फोरेंसिक यूनिट वैन दी गई हैं, जिनमें से पाली और सिरोही को भी एक-एक वैन मिली है.
इस वैन की मदद से घटनास्थल पर ही फोरेंसिक स्तर की 12 तरह की जांचें की जा सकेंगी, जिससे लैब तक साक्ष्य भेजने की प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा और केस की शुरुआती जांच तुरंत हो सकेगी.
अब रिपोर्ट मिलेगी तुरंतपहले अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र कर लैब में भेजे जाते थे, जिससे रिपोर्ट आने में कई दिन लगते थे. अब मोबाइल फोरेंसिक यूनिट की मदद से मौके पर ही जांच रिपोर्ट तैयार हो सकेगी. इससे पुलिस को अपराधियों तक तेजी से पहुंचने में मदद मिलेगी और केस सुलझाने की दर बढ़ेगी. यह तकनीक पुलिस के काम को और ज्यादा पेशेवर बनाएगी.
आधुनिक उपकरणों से लैसवैन में 12 प्रकार के आधुनिक उपकरण और फोरेंसिक किट उपलब्ध हैं. इसमें फिंगरप्रिंट एनालाइज़र, सैंपल कलेक्शन यूनिट, कैमिकल एनालिसिस सिस्टम जैसे उन्नत उपकरण शामिल हैं. इस कदम से राजस्थान सरकार की जांच प्रणाली को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 10:12 IST
homerajasthan
अब अपराधियों की खैर नहीं! हाईटेक वैन से लैस हुई पाली पुलिस



