भैया…आप आधार कार्ड बनाते हैं क्या? ई-मित्र ने की महिला से दोस्ती, फिर खींची ऐसी तस्वीर

आज के समय में इंसानियत गायब होते जा रही है. कौन सा शख्स दोस्ती के नाम पर आपका फायदा उठा ले, कहा नहीं जा सकता. हनुमानगढ़ के नोहर थाना में एक महिला ने अपने साथ हुए धोखे को लेकर एफआईआर दर्ज की है. महिला का आरोप है कि एक शख्स जो आधार कार्ड बनाता है, उसने उसकी अश्लील तस्वीर धोखे से खींच ली. उसके बाद ब्लैकमेल कर पहले उसने खुद उसका रेप किया. फिर अपने दोस्त को भी इसमें शामिल कर लिया.
महिला की शख्स से पहचान आधार कार्ड बनवाने के दौरान हुई. महिला चार महीने पहले मोजीवाली ढाणी गांव में आधार बनवाने गई थी. वहां प्रमोद ई मित्र में आधार बनाया जा रहा था. वहां उसकी मुलाकात प्रेमनगर के रहने वाले मोमनराम मेघवाल से हुई. आधार की जानकारी देने के लिए आरोपी ने महिला का फोन नंबर लिया था. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और दोनों की दोस्ती हो गई. लेकिन महिला को क्या पता था कि सामने वाले का इरादा क्या है?
रची ऐसी साजिशमहिला की शादी 2015 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. लेकिन चार साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था. कुछ समय से महिला आरोपी से फोन पर बातें कर रही थी. उसने शख्स को अपना दोस्त मान लिया था. जब दो महीने पहले महिला अपने मायके आई तो वहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने महिला की एक तस्वीर खींच ली और उसके आधार पर बार-बार रेप करने लगा.
दोस्त को भी किया शामिलपुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि तीन-चार बार रेप करने के बाद शख्स ने उसे अपने एक दोस्त के हवाले कर दिया. उसने भी एक महीने तक महिला का शोषण किया. किसी तरह से उसके चंगुल से भागकर महिला थाने पहुंची. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही कई धाराओं के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है.
Tags: Aadhar card, Khabre jara hatke, Sexual Assault, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:00 IST