Rajasthan
आग उगलती गर्मी में खाए यह 5 फल, आसपास भी नहीं भटकेगा हीट स्ट्रोक

01
हर मौसम में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर अलग-अलग फलों का सेवन करते हैं. बदलते सीजन के साथ ही सीजनेबल फल भी बाजार में दिखाई देते हैं आम, संतरा, तरबूज, अंगूर, आलूबुखारा इन फलों को खाना चाहिए. यह स्वाद के साथ शरीर में गर्मी के इस मौसम में फायदा पहुंचाते हैं. इससे तेज गर्मी में भी व्यक्ति का स्वास्थ्य हाइड्रेट और एनर्जेटिक बना रहेगा.