Rajasthan
गर्मियों में जरूर खाएं यह फल, त्वचा, बाल और पाचन के लिए रामबाण

शहतूत का पेड़ अकसर गांवों खेतों या किसी पुराने स्कूल के पीछे उगा मिल जाता है. इसका स्वाद मीठा, रसीला और हल्की खटास लिए होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C, आयरन और फाइबर अच्छी मात्रा में होते हैं.