नेता सिर्फ 25 दिन आते हैं जीतने के बाद कोई नहीं पूछता, ओला इस गांव से चुनाव जीतते हैं पर नहीं करवाया कोई काम!

झुंझुनूं : झुंझुनू के खतेहपुर गांव में उपचुनाव की चुनावी यात्रा के दौरान लोकल 18 के सामने लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वह हमेशा ओला परिवार को अपना वोट डालते हुए आए हैं, पर अभी तक विधायक कोटे से उनके गांव में कोई प्रमुख काम नहीं हुए हैं. फिर भी इस बार में उपचुनाव में कांग्रेस को ही अपना मत डालेंगे. उम्मीद यहां से यही की जाती रही है कि कांग्रेस यहां से चुनाव जीतेगी. वह आने वाले समय में उनके जो काम है वह उनके द्वारा करवाए जाएंगे.
गांव के ही बुजुर्ग रामेश्वर ने बताया कि वह पिछले काफी लंबे समय से ओला परिवार से जुड़े हुए हैं. उनके बृजेंद्र ओला के साथ अच्छे संबंध है वह उनके काम प्रमुखता से उनके द्वारा करवाए जाते हैं. इसीलिए इस बार उपचुनाव में भी वे उन्हीं के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह उनके काम नहीं करवाएंगे तो वह उनको इस बार अंतिम मौका दे रहे हैं उसके बाद उन्हें छोड़ भी सकते हैं.
गांव में ही किराने की दुकान चला रहे चंदगीराम ने बताया कि 5 साल में 25 दिन ही नेता उनसे मिलने आते हैं. उसी समय उन्हें वोटों की आवश्यकता होती है. चुनाव जीतने व हारने के बाद शायद ही कोई नेता है जो उनके सुख-दुख में शामिल होने के लिए उनके गांव खतेहपुर में आता है. उनके गांव में अभी विधायक कोटे से कोई बड़े काम नहीं हुए हैं. अभी उनके गांव में पानी निकासी की एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है. हर समय पानी सड़कों पर भरा रहता है. वह बारिश की समय में इन सड़कों से निकलना उनके लिए दूभर हो जाता है.
वहीं उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से मुख्यतः कांग्रेस ही जीते के निकलती है, बाकी पार्टी के प्रत्याशी उनको भी वोट मिलते हैं, पर यहां से ज्यादातर लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. वह कांग्रेस के द्वारा ही उनकी काफी कम है वे भी करवाए जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 17:45 IST