Eating Aloo ki Sabzi: आलू ज्यादा खाने से नुकसान, डायबिटीज व दिल मरीजों के लिए सावधानी

Last Updated:November 25, 2025, 23:01 IST
आलू में कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसे ज्यादा और रोजाना खाने पर डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. खासकर तली हुई या बहुत मसालेदार आलू की सब्जी शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. 
आलू भारतीय रसोई की जान है. सब्जी, पराठे, चाट या स्नैक्स. यह हर रूप में पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना ज्यादा मात्रा में आलू की सब्जी खाना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. आलू में कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च बहुत अधिक होता है, जो शरीर में शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाता है. यही वजह है कि यह डायबिटीज के मरीजों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति बार-बार या अधिक मात्रा में तली हुई आलू की सब्जी खाता है, तो मोटापा और हाई शुगर जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए आलू खाने का तरीका और मात्रा, दोनों ही बहुत मायने रखते हैं.
सबसे बड़ा खतरा तब होता है जब आलू गलत तरीके से स्टोर हो जाए या उसमें हरे धब्बे आने लगें. ऐसे आलू में सोलानिन नामक टॉक्सिन बन जाता है, जो शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है. सोलानिन की वजह से फूड पॉयजनिंग, उल्टी, दस्त, सिरदर्द और पेट दर्द तक हो सकता है. कई बार लोग हरा हिस्सा काटकर सब्जी बना लेते हैं, लेकिन यह भी सुरक्षित नहीं होता क्योंकि टॉक्सिन पूरे आलू में फैल चुका होता है. अगर आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति अक्सर आलू की सब्जी खाने के बाद पेट खराब होने या गैस बनने की शिकायत करता है, तो इसकी वजह यह टॉक्सिन भी हो सकता है. इसलिए हमेशा ताजा और साफ आलू ही इस्तेमाल करें.
ज्यादा आलू खाने से दिल की बीमारियां बढ़ने का खतरा भी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग आलू को ज्यादा तेल में तलकर या मसालेदार तरीके से बनाते हैं. तला हुआ आलू शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है, जिससे हार्ट डिजीज और हाई बीपी की समस्याएं विकसित हो सकती हैं. खासकर अगर आप पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा या हार्ट संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो रोज आलू की सब्जी खाना आपकी परेशानी को और बढ़ा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि आलू कम तेल में, उबालकर या हल्का सॉते करके खाना बेहतर होता है.
Vividha Singh
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 23:01 IST
homelifestyle
आलू की सब्जी खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है? हेल्दी रहना है तो जान लें…



