सर्दियों में अमरूद खाना फायदेमंद या बीमारी का घर? यहां है अंदर की पूरी बात जो कोई नहीं बताएगा

Last Updated:November 25, 2025, 18:32 IST
Sardi Me Amrood Khane Ke Fayde : सर्दी की दस्तक के साथ ही फल बाजारों में अमरूद नाम का एक खास फल आता है. जिसे सर्दियों का स्पेशल फल कहा जाता है. शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जो इस फल और इसके स्वाद से अंजान हो. लेकिन क्या आपको पता है फायदो में इस फल के आगे बड़े-बड़े फल भी फेल हैं. जानिए इस फल के गजब के फायदे
इसके फायदे कई महंगे फलों से भी जबरदस्त है. सर्दियों के मौसम में पाचन क्रिया को तंदुरुस्त रखने का यह फल पाचन का रामबाण इलाज है और त्वचा की झुरियों को तो इस फल का सही समय पर नियमित सेवन एकदम समाप्त कर देता है. सबसे खास बात यह है कि सर्दियों के मौसम में यह फल आपको सस्ते दामों में आसानी से उपलब्ध भी हो सकता हैं.

अमरूद नाम का यह साधारण – सा फल इन दिनों फल मंडियों में अपनी अच्छी आवक के साथ धमाल मचा रहा है. आईए जानते हैं एक्सपर्ट से सर्दियों के इस खास फल के गुणकारी फायदे.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ महेश जंगम बताते हैं कि अमरूद पाचन तंत्र पर बहुत ही अच्छा काम करता है. इससे व्यक्ति के दीपन पाचन अच्छे होते हैं. पेट रोगों के लिए तो अमरूद एक रामबाण औषधि है. डॉ जंगम के मुताबिक, काले नमक के साथ इसका सेवन करने से हमेशा पेट साफ रहता है और बॉडी का फैट भी नहीं बढ़ता है.
Add as Preferred Source on Google

त्वचा की झुरियों को तो अमरुद नाम का यह फल खत्म कर देता है. आयरन और विटामिन सी सहित यह कई मिनरल्स से भरपूर होता है.

अर्श भुकंदर के रोगियों के लिए तो अमरूद पेट साफ करने के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय है. इसकी तासीर ठंडी होती है. इसलिए सर्दी जुकाम के मरीजों को इसके उपयोग से खासतौर से बचना चाहिए.

सर्दियों में अमरूद के सेवन का सही समय दोपहर का रहता है. क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है. दोपहर में धूप के साथ इस फल का सेवन बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होता हैं. बीज के साथ खाए जाने वाले इस फल में फाइबर भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है. साथ ही अमरूद पेट के फैट को भी कम करता हैं

अमरूद का सबसे बड़ा औषधीय गुण प्यास को शांत करना है. एक अमरूद का सेवन कैसे भी भीषण प्यास को एक बार तो शांत कर देता है. विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माँ को अमरूद के ज्यादा प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें ज्यादा फाइबर होने की वजह से महिलाओं को डायरिया होने की संभावना रहती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 25, 2025, 18:32 IST
homelifestyle
सर्दी में अमरूद खाना फायदेमंद या बीमारी का घर?अंदर की वो बात जो कोई नहीं बताता



