तोरई खाने से सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, डायबिटीज और मोटापा होगा कंट्रोल – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 13, 2025, 17:31 IST
Ridge Gourd Benefits: तोरई एक मौसमी सब्जी है जो मुख्य रूप से गर्मियों और मानसून में मिलती है. तोरई में फाइबर, विटामिन A, C, B6, पोटैशियम, मैग्नीशियम और शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. यह न केवल आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है, बल्कि हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है.
बरसात के मौसम में हरी सब्जियां खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. तोरई एक ऐसी सब्जी है, जो गर्मी और मानसून में आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है. इसको डाइट में शामिल करने से कई बीमारियों से राहत भी मिलती है.
यह कम कैलोरी वाली सब्जी हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तोरई एक मौसमी सब्जी है तोरई में फाइबर, विटामिन A, C, B6, पोटैशियम, मैग्नीशियम और शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. हरी सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
तोरई न केवल पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है, बल्कि हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और डायबिटीज को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाती है. तोरई में अधिक मात्रा में फाइबर और पानी होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है. यह कब्ज, अपच, और गैस जैसी समस्याओं को दूर करता है.
अगर आपका वजन अधिक हो गया है और आप अपने मोटापे से परेशान हो गए तो आप तोरई का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें कम कैलोरी और हाई फाइबर होता है. रोजाना तोरई की सब्जी खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे अधिक खाने की इच्छा कम होती है.
तोरई डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. क्योंकि तोरई में इंसुलिन जैसे पेप्टाइड्स होते हैं जो ब्लड शुगर और यूरिन में ग्लूकोज के लेवल को कम करते हैं. इसके एंटीऑक्सिडेंट्स और पोटैशियम कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं और ब्लडप्रेशर को संतुलित रखते हैं.
तोरई में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, विटामिन C इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, जिससे सर्दी-जुखाम और संक्रमण से बचाव होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 17:31 IST
homelifestyle
तोरई खाने से सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, डायबिटीज और मोटापा होगा कंट्रोल