echo of Rajasthan’s bad highway | राजस्थान के बदहाल हाईवे की गूंज दिल्ली तक…इस हेल्पलाइन नम्बर पर बताएं हालात- Video
प्रदेश की बदहाल टोल रोड (हाईवे) का मामला सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तक पहुंच गया है। मंत्रालय की नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल ऐसे हाईवे की हकीकत जानेगा।
जयपुर
Published: February 25, 2022 09:05:25 pm
जयपुर। प्रदेश की बदहाल टोल रोड (हाईवे) का मामला सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तक पहुंच गया है। मंत्रालय की नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल ऐसे हाईवे की हकीकत जानेगा। इसके लिए काउंसिल के सदस्य डॉ. निर्मल जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अफसरों के साथ जल्द ही टोल रोड का जायजा लेंगे। इसी बीच दिल्ली से मंत्रालय के कुछ अफसर भी आएंगे। जैन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों के लिए हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 8690597017 और ई-मेल आईडी [email protected] जारी किया। इस दौरान मंत्रालय के अफसर भी मौजूद रहे। हेल्पलाइन के जरिए लोग सड़कों, टोल प्लाजा, राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परेशानी और भेज सकेंगे। साथ ही बेहतर सुझाव को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति में शामिल करने का प्रयास होगा। काउंसिल की आगामी बैठक के लिए टोल रोड पर सड़क सुरक्षा से जुड़ा एजेंडा तैयार किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी काउंसिल के अध्यक्ष हैं और इसमें 13 सदस्य हैं। राजस्थान से डॉ. जैन एक मात्र सदस्य हैं। पत्रिका ‘टोल का मकड़जाल’ अभियान के जरिए टोल रोड के हालात का खुलासा कर रहा है।
औचक निरीक्षण, रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को
काउंसिल के सदस्य हाईवे का औचक निरीक्षण करने निकलेंगे। इसके लिए दिल्ली से भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी भी जल्द जयपुर आएंगे। इसमें सड़कों की स्थिति, हाईवे पर सुरक्षा संसाधन व अन्य निर्धारित मानकों को देखा जाएगा। संभवतया अगले 4-5 दिन में यह प्रक्रिया शुरू होगी। रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को भेजेंगे।
-किस टोल रोड का अनुबंध पूरा हो गया या फिर होने वाला है, उसकी सूची सार्वजनिक की जाएगी।
-ऐसे टोल रोड जहां टोल टैक्स निर्माण लागत के अनुपात में बहुत ज्यादा हा गया है, वहां केवल मेंटीनेंस का काम हो रहा है। ऐसे हाईवे पर टोल टैक्स कम करने पर विशेषज्ञों से मंथन करेंगे।
-हाईवे पर बस, ट्रक चलाने वाले ड्राइवर की लगातार स्वास्थ्य जांच होगी।
-हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हाईवे के नजदीक अस्पतालों को भी जोड़ने पर काम।
-स्कूल पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को जोड़ने के लिए केन्द्रीय मंत्री से बातचीत होगी।
-पत्रिका में प्रकाशित टोल रोड से जुड़ी जानकारी मंत्रालय तक पहुंची है। प्रदेश के टोल रोड की स्थिति देखेंगे। सड़क सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्लान तैयार कर रहे हैं। -डॉ. निर्मल जैन, सदस्य, नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल
अगली खबर