National
Economic corridor will connect India with Middle East and Europe | भारत को मध्य-पूर्व व यूरोप से जोड़ेगा आर्थिक गलियारा

नई दिल्लीPublished: Sep 09, 2023 09:20:10 pm
– भारत, अमरीका, यूएई, फ्रांस समेत आठ देशों में करार
भारत को मध्य-पूर्व व यूरोप से जोड़ेगा आर्थिक गलियारा
नई दिल्ली। चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव योजना के जवाब में भारत, अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली व यूरोपियन यूनियन मिलकर विशेष आर्थिक गलियारा बनाने के लिए सहमत हो गए हैं। इसके जरिए भारत-मध्यपूर्व व यूरोप से जुड़ जाएगा। यहां प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शुरू हुए जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान इस सम्बन्ध में सभी आठ देशों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।