5640 दिन बाद वापसी… 238 मैच बाद मिला पहला विकेट, स्विंग के सुल्तान ने टी20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Last Updated:March 29, 2025, 18:30 IST
भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर खेलते हुए टी20 क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान कायम किया है. उनकी आरसीबी में 5640 दिन बाद वापसी हुई है.वापसी मैच में स्विंग के सुल्तान ने विकेट झटककर अपना जलवा दिखाया…और पढ़ें
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हाइलाइट्स
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान बनाया भुवी ने 16 साल बाद आरसीबी में वापसी की 2009 में आरसीबी की ओर से पहली बार खेला था भुवी ने
नई दिल्ली. भुवनेश्वर कुमार को लंबे समय बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से आईपीएल में खेलने का मौका मिला. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में पॉवरप्ले में दीपक हुड्डा को आउट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. भुवी ने टी20 क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. भुवी टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच मिस करने और फिर उसी टीम के लिए सबसे ज्यादा दिन बाद वापसी करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.भुवनेश्वर 16 साल बाद फिर आरसीबी में लौटे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग खेला था.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 5640 दिन बाद आरसीबी में वापसी की है.इस दौरान उन्होंने 238 मैच मिस किए. चेपॉक में खेले गए मैच में उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ पॉवरप्ले में एक विकेट चटकाया. आरसीबी ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ में खरीदा था. 35 साल के भुवी ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के आउट किया. स्विंग के सुल्तान ने कर्ण शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2009 में पहली बार आरसीबी का प्रतिनधित्व किया था. इसके बाद वह 2023 में इस टीम का हिस्सा बने. कर्ण ने इस दौरान 225 मैच मिस किए थे.
CSK vs RR: टर्निंग पिच पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके
इंग्लैंड के बेनी हॉवेल चौथे नंबर परइस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह का नाम आता है जो 2010 में पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे फिर 2023 में उनकी केकेआर टीम में वापसी हुई. इस दौरान वह 210 मैच मिस कर चुके थे. इंग्लैंड के बेनी हॉवेल के नाम 164 मैच मिस करने का रिकॉर्ड है.हॉवेल पहली बार हैम्पशॉयर से 2011 में जुड़े. इसके बाद उनकी वापसी इस टीम में 2023 में हुई.
भुवी ने कई बार खुद किया साबितभुवनेश्वर कुमार को कई बार ट्रोल्स किया गया. कहा गया कि उम्र हो गई. फिटनेस नहीं रही. पुरानी धार गायब है.लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को साबित किया. भुवी आईपीएल में कई सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं.यूपी के इस तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कई बार टीम को शानदार जीत दिलाई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 18:30 IST
homecricket
5640 दिन बाद वापसी, स्विंग के सुल्तान ने T20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड